मुंगेर:बिहार में मुंगेर विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही (Big negligence of Munger University) सामने आई है. जहां एक छात्र को ग्रेजुएशन की परीक्षा में 100 में 555 नंबर मिले (got 555 marks out of 100 in graduation examination) हैं. आलम ये रहा कि मार्कशीट देखकर छात्र के होश उड़ गए. हालांकि इस संबध में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यह असल में प्रिंटिंग मिस्टेक है, जिसे आने वाले समय में ठीक कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्रवेश, परीक्षा और परिणाम, मुंगेर विश्वविद्यालय तीनों में फेल!
ग्रेजुएशन की परीक्षा में 100 में 555 नंबर मिले: दरअसल, मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से सत्र- 2018- 21 के स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है. जिसमें जमुई स्थित केकेएम कॉलेज के इतिहास ऑनर्स के छात्र दिलीप कुमार साह (रोल नंबर- 118040073) को उसके ऑनर्स पेपर- 5 में 100 में से 555 अंक दिया गया है. इससे छात्र का कुल प्राप्तांक 1130 हो गया है, जबकि ऑनर्स विषय में तीनों पार्ट के कुल अंक 800 में 868 अंक हो गया है. इस प्रकार छात्र को 108.5 प्रतिशत अंक दिया गया है.