बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी वाले बिहार में 'धोती डांस', बीवी भी रहती है परेशान - Munger news

मुंगेर जिले के हवेली खरगपुर के रतैठा गांव में शराबी ने नशे में धुत होकर खूब हंगामा किया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि शराबी किस तरह घर के सामानों को उलट-पुलट कर रहा है और गाने पर डांस कर रहा है.

sharabi
नशे में धुत शराबी

By

Published : Jan 1, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 5:35 PM IST

मुंगेर: बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन शराब खुलेआम मिलता है. बड़ी संख्या में लोग शराब का सेवन करते हैं. शराब पीने के बाद नशे में हंगामा भी करते हैं.

ऐसी ही एक घटना मुंगेर जिले के हवेली खरगपुर के रतैठा गांव की है. यहां एक शराबी ने नशे में धुत होकर खूब हंगामा किया. उसे शराबबंदी कानून का कोई खौफ नहीं था. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि शराबी किस तरह घर के सामानों को उलट-पुलट कर रहा है और गाने पर डांस कर रहा है.

शराबी का धोती डांस

नशे में धुत होकर नाचने वाले व्यक्ति का नाम अक्षय कुमार है. वह शराब पीकर मोहल्ले में गाली-गलौज करता रहता है. इसकी शिकायत पुलिस से कई बार की गई. पुलिस के जवान जब भी पहुंचे अजय फरार होने में कामयाब हो गया. अजय की हरकत से उसके परिवार के लोग भी परेशान हैं.

पत्नी ने भी की पुलिस से शिकायत
शराबी की पत्नी मीना देवी ने कहा "मैं अपने पति के नशे की आदत से परेशान हो गई हूं. मैंने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन हर बार वह पुलिस से बच जाता है. पति की हरकत से परिवार के लोग भी परेशान हैं."

Last Updated : Jan 1, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details