मुंगेरःकोरोना संक्रमण काल के बीच जिले का प्रसिद्ध डॉल्फिन पार्क आम लोगों के लिए बुधवार से खोल दिया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए डीएफओ नीरज नारायण ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ लोगों को अंदर प्रवेश करवाया जाएगा. पार्क में घूमने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही रखा गया है.
दीवार पर डॉल्फिन का चित्र 17 जून से खुलेगा डॉल्फिन पार्क
सोझी घाट के पास बड़ी संख्या में डॉल्फिन गंगा में पाए जाते हैं. डॉल्फिन को देखने के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से राष्ट्रीय जल जीव दर्शनीय स्थल यानी डॉल्फिन पार्क का निर्माण करवाया गया. इस पार्क में आकर लोग डॉल्फिन को देखते हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर इस पार्क को 17 मार्च से ही बंद कर दिया गया था. अब लगभग 105 दिन के बाद यह पार्क को दोबारा खोला जा रहा है. इस पार्क में जहां रंग-बिरंगे घास है तो वहीं, लोगों के बैठने के लिए आकर्षक आउटडोर शो प्लांट, बत्तख, शेर और हाथी बनाए गए है. इस पार्क में बैठने के लिए आर्टिफिशियल नाव बनी हुई है. बच्चों के कई झूला भी मनोरंजन के लिए मौजूद है.
पार्क खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
वन प्रमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण ने बताया कि डॉल्फिन पार्क में प्रवेश करने से पहले सभी का इंफ्रारेड थर्मामीटर से थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. सैनिटाइजिंग करते हुए अंदर प्रवेश करवाया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि अंदर प्रवेश करने से पहले मास्क लगाना अनिवार्य होगा. पहले इस पार्क में 200 से 300 की संख्या में लोगों के प्रवेश की अनुमति थी. अब सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए, मात्र 50 लोग ही इसमें प्रवेश कर पाएंगे.
बिना मास्क के नहीं दिया जाएगा प्रवेश
बता दें कि डॉल्फिन पार्क आम लोगों के लिए बुधवार से खुल तो जाएंगे. लेकिन कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए आम लोगों को जागरूक रहना होगा. वन प्रमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण ने कहा कि लोगों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालन हमेशा करना होगा. जिससे हम लोग संक्रमण का खतरा को कम कर सकते हैं. वहीं, उन्होंने डॉल्फिन पार्क घूमने आए लोगों से अपील किया कि दोपहर में ही पार्क घूमने आए. दोपहर में घूमने वालों की संख्या कम रहती है. इससे आप बाहर के लोगों के संपर्क में आने से बच सकते हैं.