बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger News: मुंगेर में खूंखार कुत्ते ने 11 लोगों को बनाया अपना शिकार - Munger News

मुंगेर के धरहरा में कुत्ते के आंतक से हड़कंप मचा है. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में 11 लोग इलाज कराने के लिए पहुंचे, जो कुत्ते के शिकार हो गए हैं. लोगों ने बताया कि राह चलते कुत्ता लोगों को नोंच रहा है. अब तक 11 लोगों को काट चुका है. जिसमें बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर में कुत्ते का आतंक
मुंगेर में कुत्ते का आतंक

By

Published : May 29, 2023, 9:47 PM IST

मुंगेर :बिहार के मुंगेर में कुत्ते का आतंक से लोग खौफजदा हैं. अब तक अवारा कुत्ते ने 11 लोगों को काटकर घायल कर दिया है. धरहरा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खूंखार आवारा कुत्ते के काटने से अब तक कुल 11 लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं. जिसमें बच्चे,बूढे़ शामिल हैं.आवारा कुत्ते के काटने से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. एक खूंखार आवारा कुत्ते ने महज कुछ घंटों में ही आधे दर्जन से अधिक लोगों को बुरी तरह से काटकर घायल कर दिया. कुत्ते ने अपने सामने जिसको भी पाया उसपर हमला कर उन्हें काट खाया.

ये भी पढ़ें: Patna News: पटना में बढ़ा आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में दर्जनभर लोगों को काटा

खूंखार आवारा कुत्ते से लोग दहशत में : कुत्ते के शिकार हुए पीड़ित धरहरा प्रखंड के इटवा निवासी भुनेश्वर मंडल के 24 वर्षीय पुत्र पवन कुमार, किशोर यादव के 10 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, 65 वर्षीय राधे राम, अदलपुर निवासी कालेश्वर मंडल के 35 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार, विकास कुमार की 4 वर्षीय पुत्री राधिका राज, गोविंदपुर निवासी स्वर्गीय सरफी तांती के 19 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार, जगदीशपुर निवासी बमबम कुमार गुप्ता की 8 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी, रोहित राज का 3 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, सारोबाग निवासी गौतम कुमार का 8 वर्षीय पुत्र सानू लक्ष्य सहित कुल 11 लोग उपचार के लिए जब धरहरा अस्पताल पहुंचे तो वहां अफरा-तफरी मच गई.

"कुत्ते के शिकार मरीज का उचित उपचार किया जा रहा है.अब तक आवारा कुत्ते के हमले से 11 लोग अस्पताल में इलाज के लिए आ चुके हैं. जिनका एमरजेंसी में इलाज चल रहा है."-डॉ संजय कुमार, चिकित्सक, धरहरा

जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांगः आवारा कुत्ते के काटने से जख्मी लोगों ने इसको लेकर मुंगेर के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार से शिकायत की है. लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाने का काम किया जाए. नगर थाना इलाके के दर्जन भर मुहल्ले के लोग इतने डरे हुए हैं कि अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details