मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस लाइन (Police Line In Munger) में अवस्थित प्रमंडल स्तरीय स्वान दस्ता (डॉग स्क्वायड) की टीम अपने मकसद में कामयाब होती दिख रही है. डॉग स्क्वायड (Dog Squad In Munger) के चार डॉग मेडी, बॉबी, शरेना और डिंडी ने अपने हुनर से प्रमंडल के 6 जिला मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया, शेखपुरा और बेगूसराय के कई मामलों के उद्भेदन में अपना योगदान दे चुका है.
इसे भी पढ़ें:पटना में डॉग स्क्वायड के साथ शराब खोजने निकली पुलिस, कहा- आगे भी जारी रहेगा अभियान
इसमें जहां शरेना एक्सप्लोसिव ढूंढने में काफी मददगार है, जो नक्सल इलाकों में पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होता है. वहीं डिंडी किसी भी घटनास्थल के अपराधी के द्वारा छोड़े गए साक्ष्यों को सूंघ कर अपराधी का पता लगाने में माहिर है, तो अन्य दो डॉग मेडी और बॉबी बिहार सरकार के शराबबंदी को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं. ये दोनों डॉग शराब खोजी (लिकर डॉग) के नाम से भी जाने जाते हैं. ये शराब माफियाओं द्वारा छिपाए गए शराब को ढूंढने में इतने माहिर हैं कि अपने हुनर से कहीं भी छिपे शराब को ढूंढ लेते हैं.