मुंगेर:डीएम रचना पाटिल आज सुबह 11 बजे जीएनएम स्कूल से टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेंगी. वहीं, टीकाकरण को लेकर सीएस अजय कुमार भारती ने बताया कि जिन लाभार्थियों का टीकाकरण होगा. उन्हें फोटो युक्त पहचान पत्र लाना टीकाकरण केन्द्रों पर लाना होगा. इसके लिए जिले के छह स्थानों को चयनित किया गया है. उन्होंने कहा वैक्सीन सभी टीकाकरण स्थल पर भेजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: आज से पूरे बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, यहां लें पूरी जानकारी
पहले चरण में 100 लोगों को लगेगा टीका
टीकाकरण अभियान को लेकर सीएस अजय कुमार भरती ने कहा कि 11 दिनों में सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिले में कुल 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. अजय ने कहा कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका दिया जाएगा उन्हें 28 दिनों बाद दुबारा टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण प्रक्रिया के बाद आधे घंटे तक उन्हें निगरानी के लिए रोका जाएगा.
यह भी पढ़ें: CM के 48 घंटे का अल्टीमेटम भी हुआ खत्म, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
अफवाहों पर न दें ध्यान-सीएस
वहीं, सीएस ने कहा कि टीकाकरण अभियान की शुरूआत आज से हो रही है. इसलिए लोगों से अपील है कि किसी भी प्रकार के अफवाहों को सही न माने. सरकारी गाइडलाइनों का अनुपालन करें.