मुंगेर: जिले के डीएम यहां के सरकारी स्कूल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी राजेश मीणा ने स्कूल की विधि व्यवस्था की जानकारी ली. इसके बाद वह बच्चों के साथ बैठकर खिचड़ी चोखा खाया.
मुंगेर: DM ने सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, बच्चों के साथ खाया खाना - सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण
डीएम के स्कूल में पहुंचते ही खलबली मच गई. डीएम ने स्कूल में पाठन की व्यवस्था की सुध ली. इसके साथ उन्होंने विद्यालय का स्टॉक रजिस्टर भी चेक किया. जिसमें कई गड़बड़ी पाई गई.
डीएम के स्कूल में पहुंचते ही खलबली मच गई. डीएम ने स्कूल में पाठन की व्यवस्था की सुध ली. इसके साथ उन्होंने विद्यालय का स्टॉक रजिस्टर भी चेक किया. जिसमें कई गड़बड़ी पाई गई. जिसके बाद डीएम राजेश मीणा ने इसपर कार्रवाई करने की बात कही है.
बच्चों को किया जागरुक
डीएम राजेश मीणा के स्कूल से निकले वक्त बच्चों ने उनके साथ भोजन करने की जिद्द की. जिसको बड़े आसानी से डीएम ने उनकी जिद्द को पूरा किया. इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया. साथ ही सभी बच्चों को पढ़ाई से संबंधित बातें बताई. जिससे बच्चों में काफी पढ़ाई को लेकर काफी जागरुकता देखने को मिली.