बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: DM ने दीपावली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक - DM meeting in Munger

मुंगेर में दीपावली और छठपूजा को लेकर प्रशासन स्तर तैयारिया शुरु कर दी गई है. डीएम रचना पाटिल और पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने संयुक्त ब्रीफिंग किया. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान लोगों को कोई समस्या नहीं आने देंगे.

Munger
मीटिंग

By

Published : Nov 14, 2020, 1:39 AM IST

मुंगेर:जिले के प्रेक्षागृह सभागार में डीएम ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि काली पूजा में सभी प्रतिमा सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के साथ होगा. वहीं, सड़कों को दुरुस्त कर बिजली के तारों को ऊपर किया जाएगा. घाटों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा. संवेदनशील पूजा समिति पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

पूजा समिति की बैठक

दीपावली और छठ पूजा को लेकर तैयारी
डीएम रचना पाटिल और पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने संयुक्त ब्रीफिंग में समिति के सदस्यों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि शांति समिति के सभी सदस्य सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेंगे. कोई भी समस्या होने पर सीधे डीएम और एसपी को सूचना देंगे. हसनपुर की काली प्रतिमा विसर्जन संवेदनशील मानी जाती है. वहीं, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को मुस्तैद रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिया गया. वरदह के शांति समिति के सदस्यों ने भाईचारे के साथ प्रतिमा पूजन और विसर्जन करने की बात कही.

डीएम रचना पाटिल ने प्रतिमा विसर्जन को क्रमानुसार और निर्धारित समय का अनुपालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ ही पूजा संपन्न कराने की बात कही. शहर के प्रमुख मार्ग पर सीसीटीवी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. विद्युत प्रमंडल को खराब बिजली के तारों को ठीक करने और तार को ऊंचाई पर ले जाने का निर्देश दिया गया. शहर के प्रतिमा विसर्जन मार्ग में सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.

डीएम रचना पाटिल

अपराधिक तत्वों पर होगी नजर
डीएम ने बताया कि शराबबंदी लागू है. इसे सख्ती से अनुपालन किया जाए. शरारती,असामाजिक और अपराधिक तत्वों पर पुलिस की गश्ती बढ़ा दी जाएगी. पुलिस पदाधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च किया जाएगा. छठ घाटों और विसर्जन मार्ग में प्रकाश की पूर्ण व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया. बिजली नहीं रहने पर वैकल्पिक व्यवस्था जनरेटर घाटों पर उपलब्ध कराने, साफ सफाई और पेयजल की व्यवस्था का निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिया गया. वाहनों के लिए आवागमन सुचारू और निर्बाध रूप से परिचालन हो. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को मुस्तैद रहने की बात कही गई. प्रतिमा विसर्जन वीडियोग्राफी और सीसीटीवी की निगरानी में किया जाएगा. इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.

इसके अलावा नीलम चौक, भगत सिंह चौक, सोझी घाट और सफिया सराय थाना पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई. निजी नाव का परिचालन गंगा में बंद रखने के निर्देश दिया गया. इस संबंध में डीएम ने सदर एसडीएम खगेश चंद्र झा को निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में निजी नावों का परिचालन गंगा में नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details