मुंगेर: मंगलवार को जिला अधिकारी नवीन कुमार (DM Naveen Kumar) ने सदर अस्पताल (Sadar Hospital) का औचक निरीक्षण (Inspection) किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना. डीएम के निरीक्षण के दौरान एक महिला चिकित्सक और दो नर्स ड्यूटी से गायब मिलीं. जिनके खिलाफ जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें- DM की घूसखोरों पर बड़ी कार्रवाई, दो सरकारी कर्मी एवं दो दलाल गिरफ्तार
सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने डीएम पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. जहां उन्होंने इमरजेंसी में इलाज करा रहे मरीजों से हालचाल पूछा. इसके बाद उन्होंने महिला वार्ड और पुरुष सामान्य वार्ड का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. इस दौरान एक मरीज ने बताया कि शाम से कोई डॉक्टर देखने नहीं आया जबकि मैं दर्द से परेशान हूं. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मी ड्रेस में भी नजर नहीं आए.