मुंगेर: बिहार के मुंगेर में बोर्ड एग्जाम में टॉप (Toppers in Board Exam in Munger) करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया है. मैट्रिक के टाॅप तीन छात्र-छात्राएं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गाजीपुर तारापुर के रोशन कुमार, गर्वनमेंट हाईस्कूल हवेली खड़गपुर के नितिन कुमार और गर्ल्स हाई स्कूल बरियारपुर की संगमप्रिया को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रशस्ति पत्र दिया है. वहीं इंटर के नौ छात्र-छात्राओं जिसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान से तीन-तीन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. जिसमें कला से एनसी घोष बालिका प्लस 2 हाई स्कूल जमालपुर की रिचा भारती,आरडी एंड डीजे काॅलेज की रिसिका कुमारी, एकलव्य कुमार शर्मा, वाणिज्य से तनिशा कुमारी, अंजली स्वराज, शालिनी केशरी और विज्ञान से आरडीबी काॅलेज संग्रामपुर के सचिन कुमार तांती, लक्ष्मी साइंस काॅलेज रिफ्यूजी काॅलोनी के ओमी राज और हिमांशु देव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
Munger News: मैट्रिक-इंटर परीक्षा में किया जिले का नाम रोशन, अब DM के हाथों हुए सम्मानित - मुंगेर में बोर्ड्स एग्जान में टॉप
बिहार के मुंगेर में मैट्रिक एवं इंटर टॉपर छात्रों (Matric and Inter Topper in Munger) को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की और उनकी पढ़ने लिखने से संबंधित समस्याओं से रूबरू हुए. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पढ़ें-डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आज मनाया जाएगा 'मेधा दिवस': पुरस्कृत होंगे इंटर व मैट्रिक के टॉपर
DM ने की छात्रों से बात: जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से बातें की, उनके लक्ष्य और आगे पढ़कर क्या बनना चाहते है जैसे सवाल किए. जिस पर छात्र-छात्राओं ने यूपीएससी, बीपीएससी, सीए, वैज्ञानिक सहित अन्य क्षेत्रों में अपना परचम लहराने की बात कही. जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं से उनके पठन-पाठन तथा अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की. कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी समस्याएं भी रखी गई. जिसका जिलाधिकारी ने अपने स्तर से समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि शिक्षा के लिए उन्हें यदि किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो वो सीधे तौर पर मुझसे संपर्क कर या मिल कर अपनी समस्याएं रखें, यथा संभव उसका समाधान किया जाएगा.
DM ने दिए टिप्स: इधर छात्र-छात्राओं ने भी जिलाधिकारी से पढ़ाई के माध्यम से आगे बढ़ने के टिप्स भी लिए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं, पढ़ाई के माध्यम से आप अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. आज देश को युवाओं के सहयोग की जरूरत है, जिसे आप जैसे युवा अपना अधिक से अधिक योगदान देकर अपना और अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं.