मुंगेर: बिहार में मुंगेर खगड़िया रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन 25 दिसम्बर को किया जाएगा. बुधवार को डीएम नवीन कुमार (DM Naveen Kumar) द्वारा पुल की तैयारी का निरीक्षण किया गया. पुल पर दोनों गार्डर को चढ़ा दिया गया है. जिला पदाधिकारी स्वयं सुक्ष्म रूप से इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ..अब 5 घंटे में पटना पहुंचने का सपना होगा साकार, राजधानी को पूरे बिहार से जोड़ने में जुटा पथ निर्माण विभाग
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित इस पुल का लोकार्पण 25 दिसंबर को किया जायेगा. यह मुंगेर के लिए लाइफलाइन साबित होगी. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. तय समय अवधि से पूर्व इसे शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जायेगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभा स्थल हैलीपैड का भी निरीक्षण किया गया. संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए.