मुंगेर:बिहार में जल्द ही दिव्यांगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे. रोजगार के लिए उन्हें बड़े पैमाने पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसी क्रम में बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में डीएम नवीन कुमार ने दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल (Tricycle) का वितरण किया है.
इसे भी पढ़ें:छपरा: दिव्यांग दुकानदार को पुलिस वालों ने जमकर पीटा, लोगों में गुस्सा
दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण
डीएम ने समाहरणालय परिसर में मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना (Mukhyamantri Viklang Sashaktikaran Yojana) के तहत दिव्यांगों को नि:शुल्क ट्राई साइकिल का वितरण किया. दिव्यांगों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर अधिकारियों और पंचायत स्तर के बीडीओ को निर्देशित किया गया है कि दिव्यांगों को चिन्हित किया जाए. साथ ही रोजगार शुरू करने के लिए ऋण मुहैया कराया जाए.