बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: अब दिव्यांग बनेंगे आत्मनिर्भर, DM ने किया ट्राई साइकिल का वितरण

जिले के समाहरणालय परिसर में मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना (Mukhyamantri Viklang Sashaktikaran Yojana) के तहत दिव्यांगों को नि:शुल्क ट्राई साइकिल वितरण किया. इस दौरान डीएम ने बताया कि जल्द ही रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा.

ट्राई साइकिल वितरण
ट्राई साइकिल वितरण

By

Published : Jul 1, 2021, 10:13 PM IST

मुंगेर:बिहार में जल्द ही दिव्यांगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे. रोजगार के लिए उन्हें बड़े पैमाने पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसी क्रम में बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में डीएम नवीन कुमार ने दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल (Tricycle) का वितरण किया है.

इसे भी पढ़ें:छपरा: दिव्यांग दुकानदार को पुलिस वालों ने जमकर पीटा, लोगों में गुस्सा

दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण
डीएम ने समाहरणालय परिसर में मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना (Mukhyamantri Viklang Sashaktikaran Yojana) के तहत दिव्यांगों को नि:शुल्क ट्राई साइकिल का वितरण किया. दिव्यांगों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर अधिकारियों और पंचायत स्तर के बीडीओ को निर्देशित किया गया है कि दिव्यांगों को चिन्हित किया जाए. साथ ही रोजगार शुरू करने के लिए ऋण मुहैया कराया जाए.

ये भी पढ़ें:कटिहार: दिव्यांगों को कागजात बनवाने में छूट रहे पसीने, चिकित्सकों पर मनमानी का आरोप

दिव्यांग को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य
सरकार की मंशा है कि सभी दिव्यांग आत्मनिर्भर बने. दिव्यांगजनों को बैंक की प्राथमिकताओं के आधार पर ऋण दिया जाए. वहीं ट्राई साइकिल वितरण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी दिव्यांगजन से वैक्सीन लेने की बात कही. दिव्यांगजनों ने भी डीएम को आश्वस्त किया कि वे कोरोना का टीका अवश्य लेंगे.

टीका लगवाने को लेकर निर्देश.

'जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के माध्यम से 20 लाभुकों को ट्राई साइकिल दिया गया. अभी 23 आवेदक शेष बच गए हैं. उन्हें 15 दिनों के अंदर ट्राई साइकिल मुहैया कराई जाएगी.'-नवीन कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details