मुंगेर: जमालपुर अंचल कार्यालय में डीएमने औचक निरीक्षण ( DM Surprise Visit ) के दौरान एक राजस्व कर्मचारी ( Revenue Staff ) सहित दो दलाल ( Brokers in Circle Office ) को घूस लेकर काम करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय जमालपुर का डीएम नवीन कुमार ( DM Naveen Kumar ) ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय की व्यवस्था देख कर कर्मचारियों और अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.
ये भी पढ़ें-देवघर से पूजा कर लौट रहे थे मुंगेर, गड्ढे में पलटी कार, 5 जख्मी
डीएम ने अंचलाधिकारी जयप्रकाश की जमकर क्लास लगाई तथा अंचल कार्यालय से एक दलाल विनोद कुमार एवं अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मी रविशंकर को 10 हजार रुपये सहित अन्य कागजात के साथ गिरफ्तार कर लिया. डीएम ने अंचल कार्यालय काम कराने के लिए आए, 40 लोगों से गहन पूछताछ की.
इस दौरान अंचल कार्यालय के नाजिर पर भी भेदभाव के साथ-साथ कामकाज में शिथिलता बरते जाने का लोगों ने आरोप लगाया. इस बात को लेकर नाजिर को बुलाया गया तथा दो आदमियों से बारी-बारी से पूछताछ की गई जिसमें नाजिर को दोषी पाया गया. इसके बाद डीएम ने जमकर नाजिर की क्लास लगाते हुए ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दे डाली.
ये भी पढ़ें-Dy. CM तारकिशोर प्रसाद एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे मुंगेर, आपदा विभाग को लेकर करेंगे बैठक
जिलाधिकारी के द्वारा चलाए गए, अभियान से सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा रहा. जिलाधिकारी ने राजस्वकर्मियों के लंबित मामलों की संख्या को देख कड़ी फटकार लगाई. राजस्वकर्मियों में शामिल रविशंकर के विरुद्ध तो उन्होंने मामला दर्ज करने का निर्देश दे दिया.
जबकि महिला राजस्वकर्मी कवीता वर्णवाल को पहली और आखिरी चेतावनी देते हुए कहा कि ससमय सुधर जाओ वरना, कार्रवाई कर दी जाएगी. वहीं एक अन्य कर्मचारी रमेश कुमार जो सीआई के रूप में पदस्थापित हैं, उनको भी जिलाधिकारी ने कड़ी नसीहत देकर छोड़ा.