बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger Crime News: DM की घूसखोरों पर बड़ी कार्रवाई, दो सरकारी कर्मी एवं दो दलाल गिरफ्तार - मुंगेर क्राइम न्यूज

मुंगेर डीएम ने भ्रष्टाचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने दो सरकारी कर्मी एवं दो दलाल को रिश्वत लेकर काम करने के आरोप में गिरफ्तार करवाया है. इनके पास से करीब 25 हजार रुपये के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किया गया है. डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान दौरान एडीएम विद्यानंद सिंह, एसडीओ खगेश चंद्र झा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

दो सरकारी कर्मी और दो दलाल गिरफ्तार
दो सरकारी कर्मी और दो दलाल गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2021, 3:16 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 12:21 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले मेंरिश्वतखोरी और दलाली (Bribery And Brokerage) की सूचना पर जिलाधिकारी नवीन कुमार (DM Naveen Kumar) ने मंगलवार को किला परिसर स्थित अभिलेखागार कार्यालय का औचक निरीक्षण (Surprise Visit) किया. इस दौरान दो सरकारी (TWO Government Employee) कर्मी संजय कुमार व रामनारायण दास एवं दो दलाल ललन कुमार व शिशिर कुमार को पकड़ा गया. जिसके पास से 24 हजार 630 रूपये नगद के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज (some Important Documents) भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-मुंगेर से हथियारों का जखीरा लेकर जा रहे थे दरभंगा, STF ने लखीसराय में 4 तस्कर को दबोचा

चारों को कोतवाली थाना पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया. इस मामले में डीएम के निर्देश पर सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद बैठा के आवेदन पर कोतवाली थाना में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया. बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी को कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि अभिलेखागार कार्यालय में कुछ दलाल सक्रिय है. जो वहां कार्यरत सरकारी कर्मी के मिलीभगत से यहां जमीन का रिकॉर्ड देखने, उसकी फोटो कॉफी कराने एवं दस्तावेज को ढूढ़ने के नाम पर यहां आने वाले लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं.

देखें वीडियो

जिन लोगों द्वारा नजराना नहीं दिया जाता है उनका काम नहीं किया जाता है. इसी सूचना के आधार पर डीएम ने अभिलेखागार कार्यालय का अन्य पदाधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के क्रम में कई सरकारी कर्मी और दलालों के पास हजारों रूपये नगद और जमीन संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किया गया. बहुत सारे पुर्जे भी बरामद उनके पास से किया गया. वहां मौजूद काम कराने आये दो लोगों ने इस बात की पुष्टि की. कागज निकालने के एवज में उनसे रिश्वत लिया गया है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: मुंगेर में लड़की तो खून-खराबा करा देती! देखिए किस प्रकार बीच-बाजार चली गोली

इसके बाद डीएम ने कर्मचारियों एवं दलालों से पूछताछ किया तो कर्मचारी एवं दलाल के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इतना ही नहीं बरामद रूपये की भी जानकारी नहीं दे सकें. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस को बुलाया गया और चारों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसके पास से बरामद रूपया एवं दस्तावेज भी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. औचक निरीक्षण के दौरान दौरान एडीएम विद्यानंद सिंह, एसडीओ खगेश चंद्र झा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.


'कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार बैठा के आवेदन पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. सरकारी कर्मी संजय कुमार राम, नारायण दास सहित ललन कुमार और शिशिर कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस ममाले की छानबीन कर रही है.': नीरज कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

ये भी पढ़ें-अंधविश्वास: मासूम की आंख निकालकर पहनी ताबीज, कारण जान आप भी होंगे हैरान

Last Updated : Aug 25, 2021, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details