मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले मेंरिश्वतखोरी और दलाली (Bribery And Brokerage) की सूचना पर जिलाधिकारी नवीन कुमार (DM Naveen Kumar) ने मंगलवार को किला परिसर स्थित अभिलेखागार कार्यालय का औचक निरीक्षण (Surprise Visit) किया. इस दौरान दो सरकारी (TWO Government Employee) कर्मी संजय कुमार व रामनारायण दास एवं दो दलाल ललन कुमार व शिशिर कुमार को पकड़ा गया. जिसके पास से 24 हजार 630 रूपये नगद के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज (some Important Documents) भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-मुंगेर से हथियारों का जखीरा लेकर जा रहे थे दरभंगा, STF ने लखीसराय में 4 तस्कर को दबोचा
चारों को कोतवाली थाना पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया. इस मामले में डीएम के निर्देश पर सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद बैठा के आवेदन पर कोतवाली थाना में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया. बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी को कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि अभिलेखागार कार्यालय में कुछ दलाल सक्रिय है. जो वहां कार्यरत सरकारी कर्मी के मिलीभगत से यहां जमीन का रिकॉर्ड देखने, उसकी फोटो कॉफी कराने एवं दस्तावेज को ढूढ़ने के नाम पर यहां आने वाले लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं.
जिन लोगों द्वारा नजराना नहीं दिया जाता है उनका काम नहीं किया जाता है. इसी सूचना के आधार पर डीएम ने अभिलेखागार कार्यालय का अन्य पदाधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के क्रम में कई सरकारी कर्मी और दलालों के पास हजारों रूपये नगद और जमीन संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किया गया. बहुत सारे पुर्जे भी बरामद उनके पास से किया गया. वहां मौजूद काम कराने आये दो लोगों ने इस बात की पुष्टि की. कागज निकालने के एवज में उनसे रिश्वत लिया गया है.