मुंगेर:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को जिले के सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. इस बार वोटिंग के लिए 1402 बूथ बनाए गए हैं. वहीं, बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जिलेवासियों से बढ़ चढ़कर वोटिंग करने की अपील की.
बिहार महासमर: मुंगेर में पहले चरण में मतदान, वोटिंग के लिए DM ने आम लोगों से की अपील - rajesh meena
विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर में पहले चरण में मतदान होगा. इसके लिए जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जिलेवासियों से बढ़ चढ़कर वोटिंग करने की अपील की. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर पूरी व्यवस्था की गई है.
लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग हिस्सा लें. स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए वोट करना जरूरी है. मतदान केंद्र पर कोरोना महामारी को लेकर पूरी तैयारी की गई है. मतदान के लिए बूथों पर जो गाइडलाइन जारी किया गया है, उसका पालन करना है. सभी मतदाता अपने-अपने घरों से मास्क लगाकर आएं. वहां पर हैंड सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में 10 आदर्श मतदान केंद्र और एक महिला फ्रेंडली मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.