मुंगेर: जिले में लोकसभा के चौथे चरण में चुनाव के अवसर पर भारी संख्या में लोग वोट कर रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. वहीं, डीएम राजेश मीणा और एसपी डॉ गौरव मंगला ने भी वोट दिया. डीएम राजेश मीणा ने लोगों से वोट देने की अपील भी किया.
मुंगेर: डीएम और एसपी ने किया मतदान, लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील
मुंगेर में डीएम राजेश मीणा और एसपी डॉ गौरव मंगला ने भी वोट दिया. डीएम राजेश मीणा ने लोगों से वोट देने की अपील भी किया.
डीएम ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. इस क्षेत्र किसी भी तरह की नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए एंटी लैंड माइंस वाहन बम स्क्वायड दस्ता का प्रयोग किया जा रहा है. भयमुक्त मतदान के लिए भारी मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. इस लोकसभा क्षेत्र में भय मुक्त और निर्भीक मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन अडिग है.
लोगों से वोट देने की अपील
डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग कर लोगों से बूथ तक पहुंच कर मतदान करने की अपील की. लोगों से वोट कर लोकतंत्र को मजबूत करने को कहा. वहीं, एसपी ने बताया कि चप्पे-चप्पे पुलिस की तैनाती की गई है. छह हजार पुलिकर्मियों को लगाया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.