बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: जमालपुर में नाइट कर्फ्यू का डीएम और एसपी ने लिया जायजा - नाइट कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुंगेर के डीएम और एसपी ने नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया और लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा.

डीएम और एसपी ने लिया जायजा
डीएम और एसपी ने लिया जायजा

By

Published : Apr 21, 2021, 10:23 PM IST

मुंगेर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम और एसपी नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने जमालपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की सभी से अपील की. वहीं, डीएम और एसपी की गाड़ियों का काफिला देख लोग बाजार बंद कर घर भागने लगे.

नाइट कर्फ्यू का जायजा
नई गाइडलाइन का पालन कराने जिलाधिकारी रचना पाटिल एवं पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जमालपुर पहुंचे. डीएम और एसपी ने दौलतपुर मुख्य चौक से लेकर जुबली बेल, बंशीधर मोड़, जनता मोड़, सदर बाजार, 6 नंबर गेट, लोको रोड, स्टेशन रोड और प्रमुख चौक-चौराहे का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग की हत्या, कातिल का नाम पता लगाने में पुलिस नाकाम

सोशल डिस्टेंस की अपील
वहीं, डीएम-एसपी का काफिला मुंगेर की ओर जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार एवं आदर्श थानाध्यक्ष रंजन कुमार शहर में पैदल घूमकर व्यवसायियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा और दुकानदारों से निर्धारित समय पर दुकान खोलने एवं बंद करने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details