मुंगेर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम और एसपी नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने जमालपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की सभी से अपील की. वहीं, डीएम और एसपी की गाड़ियों का काफिला देख लोग बाजार बंद कर घर भागने लगे.
नाइट कर्फ्यू का जायजा
नई गाइडलाइन का पालन कराने जिलाधिकारी रचना पाटिल एवं पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जमालपुर पहुंचे. डीएम और एसपी ने दौलतपुर मुख्य चौक से लेकर जुबली बेल, बंशीधर मोड़, जनता मोड़, सदर बाजार, 6 नंबर गेट, लोको रोड, स्टेशन रोड और प्रमुख चौक-चौराहे का जायजा लिया.