बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः DM और SP ने शहर में किया फ्लैग मार्च, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

डीएम रचना पाटिल और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने शहर में फ्लैग मार्च किया. यह फ्लैंग मार्च शहर को विभिन्न सड़कों और चौक-चौराहों से होकर गुजरा.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Oct 30, 2020, 6:56 PM IST

मुंगेरः जिले के नए डीएम रचना पाटिल और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने शुक्रवार को शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की गई. प्रशासन ने लोगों से लॉ एंड ऑर्डर कायम करने में भी सहयोग करने को कहा.

इन इलाकों से गुजरा फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च में 50 मोटरसाइकिल पर सवार टाइगर मोबाइल के जवान, उसके पीछे एसपी और डीएम की गाड़ी के साथ-साथ कई अधिकारियों की भी गाड़ियां शामिल थीं. मार्च एसपी कार्यालय से शुरू होकर किला, पटेल चौक, राजीव गांधी चौक, दीनदयाल चौक, गांधी चौक, मुर्गियां चौक, पूरब सराय चौक, मुफस्सिल थाना, बीआरएम कॉलेज रोड, बासुदेवपुर चौक और लाल दरवाजा होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजर कर वापस किला परिसर स्थित समाहरणालय के पास पहुंचा.

देखें वीडियो

ये है मामला
बता दें कि मुंगेर गोलीकांड से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को पांच थानों को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही एसपी कार्यालय पर भी पथराव किया गया था. उसके बाद भारत चुनाव आयोग ने जिले के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह का तबादला कर मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ को जांच का जिम्मा देते हुए 7 दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा. उसके बाद रचना पाटिल को डीएम और मानवजीत सिंह ढिल्लों को एसपी के रूप में नियुक्त किया. दोनों अधिकारी गुरुवार को हेलीकॉप्टर से मुंगेर पहुंचे और शाम में ही पदभार संभाल लिया. उसके बाद से लगातार शांति बहाल करने की कोशिश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details