बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: सब्जी और किराना दुकान खोलने का समय निर्धारित, मास्क लगाना अनिवार्य

मुंगेर में सुबह और शाम दुकान खोलने का समय निर्धारित कर दिया गया है. मास्क नहीं लगाने वालों पर एफआरआई दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

munger
munger

By

Published : Apr 29, 2020, 11:49 PM IST

मुंगेर: प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने प्रमंडलीय सभागार में कोविड-19 को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई. मीटिंग में लॉक डाउन के बावजूद सड़क पर मूवमेंट को लेकर चर्चा की गई. अधिकारियों ने बताया कि मुंगेर के लोग सब्जी, फल और राशन के सामान खरीदने का बहाना बनाकर दिन में भी बाजार में निकल रहे हैं. इस पर आयुक्त ने मुंगेर के डीएम राजेश मीणा को निर्देश दिया कि मुंगेर में सिर्फ 4 घंटे ही फल, सब्जी और किराना की दुकान खुलेंगी. इसके लिए सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और संध्या 4 बजे से 6 बजे तक ही दुकान खुलवाया जाए.

मास्क लगाना अनिवार्य
वंदना किनी ने कहा कि जो लोग सड़क पर सामान खरीदने निकलेंगे, उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य होगा. बिना मास्क लगाकर सड़क पर लोग अगर आते हैं, तो सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. मुंगेर में जिस तरह कोरोना ने अपना संक्रमण का दायरा बढ़ाया है, उससे स्थिति भयावह हो गई है. जिले में अब तक 92 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. वहीं लगभग 400 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसकी संख्या और बढ़ सकती है.

बैठक में मौजूद अधिकारी

दुकान खोलने का समय निर्धारित
जिला प्रशासन ने अब मुंगेर में सुबह और शाम दुकान खोलने का समय निर्धारित कर दिया है. साथ ही मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि मास्क नहीं लगाने वालों पर एफआरआई दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें. साथ ही समय से पहले और समय से बाद तक दुकान अगर खुलेंगी, तो संबंधित दुकानदार पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

बैठक में डीआईजी मनुमहराज, डीएम राजेश मीणा, एसपी लिपि सिंह, जैनेन्द्र कुमार,विद्यानंद सिंह, डीडीसी संजय कुमार, सिविल सर्जन पुरूषोत्तम कुमार, प्रमंडलीय उप जन सम्पर्क निदेशक दिनेश कुमार उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details