बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: DM की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक - डीएम ने की बैंक अधिकारियों के साथ बैठक

डीएम की की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

Munger
DM की अध्यक्षता में किया गया जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन

By

Published : Jan 18, 2021, 9:24 PM IST

मुंगेर: संग्रहालय सभागार में डीएम रचना पाटिल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एसडीएम, उप विकास आयुक्त, नाबार्ड के पदाधिकारी, जिला बैंकिंग प्रभारी, नीलाम पत्र पदाधिकारी, सभी बैंकाें के समन्वयक उपस्थित थे. बैठक के दौरान यूको आरसेटी भवन निर्माण लंबित होने की बात कही गयी. इस पर डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध करा दी गई है. डीपीआर और प्राक्कलन के लिए बैंक अपने स्तर से त्वरित कारवाई कर कार्य निर्माण को पूर्ण करें.

डीएम ने की वार्षिक साख योजना 2021 की समीक्षा
वार्षिक साख योजना 2021 की प्रगति समीक्षा में लक्ष्य के विरूद्ध 28 फीसदी उपलब्धि हासिल करने पर डीएम ने निराशा व्यक्त की. वहीं, ऋण प्रवाह की प्रगति में जिला 19वें पायदान पर है. इसमें और सुधार करने का डीएम ने निर्देश दिया. डीएम ने प्राथमिक क्षेत्रों में ऋण अनुमोदन और वितरण पर विशेष जोर देने का भी निर्देश दिया.

डीएम ने की साख जमा अनुपात की समीक्षा
वहीं, साख जमा अनुपात की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि जिले कि स्थिति काफी दयनीय है, जिमसें विशेष सुधार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मत्स्य, गव्य विकास, पशुपालन, जीविका आदि विभागों की विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन बड़ी संख्या में बैंकों में लंबित है. जिसका निपटारा ससमय कर लिया जाए. डीएम ने कहा कि किसानों की आय दुगना करने के लिए बैंकों को नियमानुसार और ससमय त्वरित ढंग से प्राप्त आवेदन को अनुमोदित करना होगा.

डीएम ने की केसीसी प्रगति की समीक्षा
डीएम ने बताया कि केसीसी प्रगति समीक्षा में भी बैंकों का सकारात्मक सहयोग कम देखने को मिला. विशेषकर पंजाब नेशनल बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नए केसीसी में काफी कम उपलब्धि रही. इस दिशा में विशेष प्रयास करने के लिए सभी को निर्देश दिया गया है. वहीं, ऋण वसूली और सर्टिफीकेट केस निष्पादन में बैंकों को आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details