मुंगेर: संग्रहालय सभागार में डीएम रचना पाटिल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एसडीएम, उप विकास आयुक्त, नाबार्ड के पदाधिकारी, जिला बैंकिंग प्रभारी, नीलाम पत्र पदाधिकारी, सभी बैंकाें के समन्वयक उपस्थित थे. बैठक के दौरान यूको आरसेटी भवन निर्माण लंबित होने की बात कही गयी. इस पर डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध करा दी गई है. डीपीआर और प्राक्कलन के लिए बैंक अपने स्तर से त्वरित कारवाई कर कार्य निर्माण को पूर्ण करें.
डीएम ने की वार्षिक साख योजना 2021 की समीक्षा
वार्षिक साख योजना 2021 की प्रगति समीक्षा में लक्ष्य के विरूद्ध 28 फीसदी उपलब्धि हासिल करने पर डीएम ने निराशा व्यक्त की. वहीं, ऋण प्रवाह की प्रगति में जिला 19वें पायदान पर है. इसमें और सुधार करने का डीएम ने निर्देश दिया. डीएम ने प्राथमिक क्षेत्रों में ऋण अनुमोदन और वितरण पर विशेष जोर देने का भी निर्देश दिया.