मुंगेर:जिले के आरडीएन्डडीजे कॉलेज में मतगणना जारी है. रूझान से मिले आंकड़ों के मुताबिक एनडीए बढ़त बनाए हुए है. इसी बीच महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी मतगणना केंद्र पंहुची. वहां तैनात सुरक्षाबल के जवानों से उनकी झड़प भी हुई.
मतगणना के दौरान पुलिस और महागठबंधन कार्यकर्ताओं में झड़प - लोकसभा चुनाव
पुलिस जवानों ने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को चेकिंग के दौरान रोका. जिसको लेकर उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों में थोड़ी नोंकझोंक हुई.
![मतगणना के दौरान पुलिस और महागठबंधन कार्यकर्ताओं में झड़प](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3361467-thumbnail-3x2-mung.jpg)
दरअसल, मतगणना के दौरान मतगणना परिसर में किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरणों का प्रयोग वर्जित है. लेकिन, नीलम देवी के पास मोबाइल था.
नीलम देवी ठोक रही जीत की ताल
पुलिस जवानों ने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को चेकिंग के दौरान रोका. जिसको लेकर उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों में थोड़ी नोंकझोंक हुई. बाद में मुंगेर एसपी गौरब मंगला ने बीच-बचाव करते हुए इस मामले को शांत कराया. अभी तक हुई मतगणना में नीलम देवी कांग्रेस को 72,809 और ललन सिंह जदयू को 1,00,012 वोट मिले हैं. ललन सिंह 39,191 वोट से आगे हैं. इसके बावजूद नीलम देवी लगातार अपनी जीत का दावा कर रही हैं.