मुंगेरःजिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर जदयू कार्यालय में जदयू समाज सुधार वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की ओर से परिचर्चा का आयोजन किया गया. जदयू कार्यालय में आयोजित इस परिचर्चा की अध्यक्षता जदयू समाज सुधार वाहिनी मुंगेर की जिला अध्यक्ष रीता राज ने की. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रंजू गीता मौजूद थीं. इस दौरान वक्ताओं ने महिला दिवस की उपयोगिता के बारे में अपने-अपने विचार रखे.
मुंगेरः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर JDU कार्यालय में परिचर्चा का आयोजन - Discussion organized
जदयू समाज सुधार वाहिनी की जिला अध्यक्ष रीता राज ने परिचर्चा के दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
वहीं, जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार बिहार में महिलाओं को आरक्षण देकर नगर से पंचायत तक के सरकार में भूमिका निभाने का मौका दिया. यह महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है.
वक्ताओं ने रखे अपने-अपने विचार
वहीं, सुधार वाहिनी की जिला अध्यक्ष रीता राज ने बताया कि हम महिलाओं को अपने अधिकार के लिए घर से बाहर निकलना चाहिए. अब महिलाएं अबला नहीं सबला हैं. कार्यक्रम के आरंभ में सभी को जिलाध्यक्ष महिला रीता राज ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी.