मुंगेर:बिहार में बढ़ते अपराध के मद्देनजरडीआईजी मनु महाराज ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर देर रात से अहले सुबह तक पैदल गश्ती की. जमालपुर इलाके में एसपी और पुलिस मित्र के साथ मिलकर जमालपुर शहर के विभिन्न क्षेत्र में पैदल गश्ती की. डीआईजी ने पैदल गश्ती कर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
बिहार में बढ़ रहा अपराध
बता दें कि पिछले 1 महीनों से बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. बढ़े हुए अपराध को कम करने के लिए डीजीपी एके सिंघल ने बिहार की पुलिसिंग में और इनके काम-काज के तरीकों में बदलाव किया है. दिल्ली के तर्ज पर बीट पुलिसिंग की व्यवस्था की गई है. इस संबंध में डीजीपी ने एक आदेश जारी किया है. अपने आदेश में उन्होंने सभी जिलों में थाना स्तर पर तत्काल प्रभाव से फुट पेट्रोलिंग की व्यवस्था लागू कराने को कहा है. साथ ही जिला पुलिस के कप्तान और वरीय अधिकारी को समय-समय पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था का रिव्यू करने का निर्देश दिया है. इसी के तहत मुंगेर की सड़कों पर देर रात डीआईजी मनु महाराज और एसपी राजीव रंजन अपने दल बल के साथ पैदल गश्ती करने जमालपुर पहुंचे.