मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले(Munger Latest news) के सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर खुलने से गरीबों के साथ-साथ सभी तबके के मरीजों को राहत मिली है. किडनी रोग से संबंधित कई ऐसे मरीज हैं जो अपना डायलिसिस दिल्ली और चेन्नई में रहकर करा रहे थे. अब सदर अस्पताल में इसकी सुविधा शुरू होने के बाद ये मुंगेर में ही रहकर डायलिसिस करा रहे हैं. जिला अस्पताल (Dialysis Facility Started in Munger) में डायलिसिस सुविधा शुरू होने के बाद मुंगेर ही नहीं आसपास के आधा दर्जन से अधिक जिले के किडनी रोगियों को डायलिसिस (Relief To Kidney Patients) करने में सुविधा हो रही है.
ये भी पढ़ें : इस अस्पताल में सुविधा के लिए सालों से तरस रहे कुष्ठ रोगी, शिकायत करने पर निकाल देने की मिलती है धमकी
हालांकि पीएचएच कार्ड धारियों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिल रही है. साधारण रोगियों के लिए मात्र 1720 में यह सुविधा प्रदान की जा रही है. पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस सेंटर किडनी रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. तीन माह में लगभग 22 मरीजों का निबंधन किया गया है. यहां हर दिन तीन से चार मरीज डायलिसिस कराने पहुंच रहे हैं. अभी तक एक-एक मरीज 40 से 50 बार डायलिसिस करा चुके हैं.
'निजी अस्पताल की तुलना में मुंगेर सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मरीजों को आधी दर पर हो रहा है. इससे मरीजों को राहत मिली है. डायलिसिस सेंटर में अलग से चिकित्सक की तैनाती की गई है. निजी क्लीनिक में जहां 3500 रुपये लगते हैं, वहां सदर अस्पताल में 1720 रुपये लिए जा रहे हैं. डायलिसिस की सुविधा शुरू होने मरीजों को राहत मिली है.':- डॉ. हरेंद्र कुमार आलोक, सिविल सर्जन