बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: हजरत पीर नफा शाह के मजार पर 844वें उर्स मेला का आयोजन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जिला इत्तेहाद कमेटी के संरक्षक मोहम्मद जफर ने बताया कि यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्म के लोग की आस्था है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यहां श्रद्धालुओं का तांता लगता है. उन्होंने बताया कि उर्स मेले पर तो हजारों लोग आते हैं.

munger
मजार पर 844वें उर्स मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Mar 14, 2020, 3:29 AM IST

मुंगेर: जिले के दक्षिणी किला क्षेत्र स्थित हजरत पीर नफा शाह के मजार पर 844 वें दो दिवसीय उर्स मेले का शुक्रवार को समापन हो गया. चादर पोशी के साथ जियारत की नमाज अदा की गई. मजार की ऐसी मान्यता है कि यहां हजरत पीर नफा साह ज्ञान का आलोक बांटते हुए आए थे और उनके देहांत के बाद यह मजार बना है. इनके मजार पर जो भी लोग दुआ मांगते हैं उनकी दुआ कबूल हो जाती है. उर्स मेला में दूर-दूर से लोग दुआ मांगने आते हैं.

'पीर बाबा सबकी मुरादें करते हैं पूरी'
बता दें कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्म के लोग हजरत पीर नफा शाह के मजार पर हर साल उर्स के मौके पर आकर दुआ मांगते हैं. यह मजार मुंगेर जिला के दक्षिणी किला द्वार पर स्थित है. जिसने भी आज तक यहां आकर मुरादें मांगी है. पीर बाबा ने हर लोगों की मुरादें पूरी की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सभी धर्म के लोगों की है आस्था
हजरत पीर नफेसाह के गद्दी नशीन मोहम्मद शौकत अली ने बताया कि यहां उर्स मेला पर दूर-दूर देश के लोग भी आते हैं. यहां पर जो भी मुरादे मांगी जाती है बाबा हर की मुराद पूरी करते हैं. जिला इत्तेहाद कमेटी के संरक्षक मोहम्मद जफर ने बताया कि यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्म के लोग की आस्था है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यहां श्रद्धालुओं का तांता लगता है. उन्होंने बताया कि उर्स मेले पर तो हजारों लोग आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details