बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांवरियों के लिए सरकारी व्यवस्था ने तोड़ा दम, ना कच्ची सड़कों पर डली समुचित बालू, ना पानी की व्यवस्था - kawariyan road

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों से शिव भक्तों का हुजू़म सुल्तानगंज से पवित्र गंगा का जल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम रवाना हो रहा है. जिले में पड़ने वाले कांवरिया पथ पर सरकारी निर्देशों के बाद भी बालू बिछाने में घोर लापरवाही बरती गई है.

बोल बम के लिए जाते कांवरियां

By

Published : Jul 19, 2019, 4:52 PM IST

मुंगेरः श्रावणी मेले में जिला प्रशासन की आधी अधूरी तैयारियों के बीच हजारों शिव भक्तों का जत्था देवघर की ओर रवाना हो रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु कंधे पर कांवर लेकर नंगे पांव देवघर स्थित रावणेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करने के लिए जा रहे हैं. मुंगेर जिले की सीमा में पड़ने वाली 26 किलोमीटर कच्चे रास्ते ने कांवरियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.

कांवरिया पथ बोल बम के नारों से गुंजायमान है. अधिकारियों की लगातार जांच के बावजूद संवेदकों ने कांवरिया पथ पर कंकड़ और मिट्टी युक्त बालू बिछायी है. जबकि बालू को छानकर उसको तीन इंच तक पथ पर बिछाने का निर्देश मिला था. श्रद्धा और भक्ति के इस जनसैलाब में जिला प्रशासन की व्यवस्था दम तोड़ती नजर आई. बावजूद इसके, शिव भक्तों का हौसला चरम पर है.

बोल बम के नारों के साथ परेशानी बताते शिव भक्त

पानी की समुचित व्यवस्था नहीं
तेज धूप और उमस भरी गर्मी से कांवरियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं.

कंपनी द्वारा काम अनुरूप से नहीं हुआ
कांवरिया पथ पर निर्माण विभाग की तरफ से बालू के बिछाव का कार्य किया जा रहा है. यह काम पटना के जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. कंपनी ने दर्जन भर से अधिक पेटी कांट्रेक्टर को कच्चे पथ पर बालू बिछाने का काम सौंपा है. जिसके अनुरूप काम नहीं हुआ है. नियमानुसार कांवरिया पथ पर 3 इंच बालू का बिछाव किया जाना था. लेकिन स्थलीय जांच में कहीं 1 इंच, तो कहीं डेढ़ इंच ही मिट्टी युक्त बालू बिछी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details