मुंगेर:जिले में लॉकडाउन है. पुलिस और प्रशासन के लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिये अपनी पूरी क्षमता लगा रहे हैं, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो जरूरी काम का बहाना बनाकर बाहर निकल जाते हैं. ऐसे लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने में पुलिस को खासा मशक्कत करनी पड़ रही है.
लॉकडाउन लागू होने के बाद से शहर के गांधी चौक पर कोतवाली थाना के पुलिस द्वारा घरों से बाहर निकलने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है. ऐसे ही कई लोगों से पूछताछ के क्रम में चार पहिये वाहन से जा रहे लोगों ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं है कि लॉकडाउन में बिना परमिशन के चार पहिया वाहन नहीं चलाना है.