मुंगेर:बिहार के मुंगेर (Munger) जिले के रहने वाले बीएसएफ के डीप्टी कमांडेंट राजेश कुमार झारखंड के लातेहार जिले के सलैया में सुरक्षाबलों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति मोर्चा के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए. राजेश कुमार मुंगेर जिले के लाल दरवाजा के रहने वाले थे. वह झारखंड जगुआर में सेवारत थे.
ये भी पढ़ें:रोहतास: सड़क दुर्घटना में सेना के जवान की मौत, ड्यूटी पर जाने के दौरान जम्मू कश्मीर में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की गोली से घायल होने के बाद झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया. रांची में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. डिप्टी कमांडेट के शहीद होने की सूचना जैसे ही लाल दरवाजा में उनके भाई राकेश कुमार को मिली वैसे ही बड़े भाई सहित पूरा परिवार गमगीन हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही मुंगेर सदर विधायक प्रणव कुमार यादव लाल दरवाजा स्थित डिप्टी कमांडेट के पैतृक घर पर पहुंचे. जहां उन्होंने राजेश कुमार के बड़े भाई राकेश कुमार को ढांढस बंधाया. मुंगेर विधायक प्रणव कुमार यादव ने बताया कि मुंगेर ने अपना लाल ही नहीं दामाद भी खोया है. बताते चलें कि राजेश कुमार की शादी बरियारपुर में हुई थी. सूचना मिलने के बाद उनके ससुराल बरियारपुर में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.