बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dy. CM तारकिशोर प्रसाद एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे मुंगेर, आपदा विभाग को लेकर करेंगे बैठक - मुंगेर की ताजा खबर

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद आज एक दिवसीय मुंगेर के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर आपदा विभाग के साथ बैठक करेंगे.

उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

By

Published : Sep 14, 2021, 11:18 AM IST

मुंगेर:बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद(Tarkishore Prasad) आज एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर आ रहे हैं. इस दौरान वह संग्रहालय सभागार में आपदा विभाग (Disaster Department) के पदाधिकारियों के साथ दोपहर में समीक्षा बैठक करेंगे. उसके उपरान्त भाजपा जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ जैन धर्मशाला सभागार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के प्रचार-प्रसार की स्थिति जानेंगे. वे 25 गरीब परिवारों को अनाज से भरा थैला देंगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने LJP MP प्रिंस राज पर दर्ज की रेप की FIR, चिराग का भी नाम शामिल

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि डिप्टी सीएम 11:00 बजे से किला परिसर स्थित संग्रहालय सभागार में बाढ़ से हुए नुकसान तथा आपदा विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बैठक में डीएम नवीन कुमार, आपदा पदाधिकारी और जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- कोचिंग से लौट रहे छात्र की हत्या, अपराधियों ने दिनदहाड़े ऑटो से खींचकर सीने में उतार दी 4 गोलियां

इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी मुंगेर के जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान कोई गरीब भूखा ना सोए, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की है. गरीब परिवारों को 5 किलो अनाज प्रतिमाह मुफ्त में वितरित किया जा रहा है.

हम सभी कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि इसका प्रचार-प्रसार आम जनमानस के बीच करें. जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें आगे आकर दिलवाएं. उप मुख्यमंत्री आज भाजपा कार्यकर्ताओं को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. इसके साथ 25 गरीब परिवारों को अनाज से भरा थैला भी वितरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details