मुंगेरःदिल्ली पुलिस ने 116आपराधिक मामलों में फरारचल रहे एक मुख्य अभियुक्त को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार (Delhi Police Arrested Accused From Munger) किया है. पकड़े गए आरोपी मनोज मिश्रा उर्फ सोनू पर 25 हजार रुपये का ईनाम था, जिसे दिल्ली पुलिस ने मुंगेर पुलिस के सहयोग से खड़गपुर थाना क्षेत्र (Kharagpur Police Station) के रतैठा से धर दबोचा. पुलिस अब आरोपी को दिल्ली ले जाने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ेंःजेल से रिहाई के बाद ससुर छलका रहा था जाम.. महज कुछ घंटे बाद दामाद के साथ जाना पड़ा दोबारा जेल
दरअसल, आरोपी मनोज मिश्रा देश की राजधानी दिल्ली सहित हरियाणा में अपने सक्रिय गिरोह के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. दिल्ली और हरियाणा में इस पर छिनतई, फर्जीवाड़ा और चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं. आरोपी ने कई थाना पुलिस की नाक में दम कर रखा था. जिसे पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम बिहार पहुंची. जहां स्थानीय पुलिस की मदद से मुख्य सरगना सोनू को मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा स्थित उसके घर से पकड़ लिया गया.
जानकारी के मुताबिक एसआई गौतम सागर के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम दिल्ली से मुंगेर आई थी, जिसमें एक एसआई, दो एएसआई और तीन सिपाही शामिल थे. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को एनके मार्ग दिल्ली थाना केस संख्या 210/ 2020 दिनांक 7/7/20 के मामले में गिरफ्तार किया है.