मुंगेर: जिले में दीपावली के अगले दिन दीपोत्सव मनाया गया. जिले के बबुआ घाट पर 1100 दीपों को जलाकर घाट को सजाया गया. यह दीपोत्सव कार्यक्रम प्रति वर्ष किया जाता है. वहीं इस कार्यक्रम के साथ-साथ गंगा महाआरती का भी आयोजन किया गया.
दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
जिले में गंगाजली के माध्यम से दीपावली के एक दिन बाद गंगा घाट पर दीपोत्सव का त्योहार मनाया जाता रहा है. रविवार की देर शाम कई संख्या में कार्यकर्ताओं ने मिलकर दीपोत्सव कार्यक्रम का आरंभ किया. इसके साथ ही 1100 दिया जलाकर घाट को दुल्हन की तरह सजाया. बबुआ घाट के 23 सीढ़ियों को दीपों के माध्यम से आकर्षक तरीके से सजाया गया.
मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ
इस दीपोत्सव कार्यक्रम में शहर के कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर रूमा राज थी. उन्होंने मोमबत्ती जलाकर उत्सव कार्यक्रम का आरंभ किया. इस मौके पर बबुआ घाट पर लड़कियों ने आकर्षक रंगोली भी बनाई जो गंगा को स्वच्छ रखने के विषय पर आधारित थी.
महाआरती का आयोजन
इस कार्यक्रम के दौरान गंगा किनारे महाआरती का भी आयोजन किया गया. इसमें पंडित रामा शंकर, पंडित बबलू महाराज ,पंडित ज्ञान कुमार, पंडित श्री आनंद ने मां गंगा की महाआरती भव्य दीपों के साथ की. गंगा महाआरती कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने कहा कि गंगाजली का यह प्रयास बेहतर है.
गंगा को बचाने का बेहतर प्रयास
इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 10 सालों से किया जा रहा है. मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर रूमा राज ने कहा कि गंगा के स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में सभी लोग भाग लें.