मुंगेर:बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में मतदान के दौरान बूथ पर तैनात एक पुलिस जवान की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई. घटना जिले के संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय में बूथ संख्या 337 की है. पुलिस जवान को मतदान केंद्र पर मतदाताओं को पंक्ति बद्ध कराने के लिए लगाया गया था.
ये भी पढ़ें-उपचुनाव: तारापुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, मतदान के दौरान लागू धारा 144
इस संबंध में संग्रामपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को कतारबद्ध करने के लिए होमगार्ड के जवानों को लगाया गया था. उसी के आलोक में मृतक होमगार्ड के जवान की प्रतिनियुक्ति प्रखंड कार्यालय संग्रामपुर के बूथ संख्या 337 पर की गई थी. उन्होंने बताया कि मतदान शुरू होने से 1 घंटे पहले सुबह 6 बजे हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.