बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger News: होटल के कमरे में मिला डीलर का शव, 10 दिन पहले घर से निकला था - Etv Bharat Bihar

बिहार के मुंगेर में होटल के कमरे से डीलर का शव बरामद किया गया है. 10 दिन पूर्व लखीसराय से मुंगेर किसी काम से आया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. डीलर का शव होटल के बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 5:49 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर में डीलर का शव होटल के कमरे से बरामद (Dead Body Found In Munger) किया गया है. मृतक की पहचान लखीसराय जिला अंतर्गत अभयपुर पीरी बाजार थाना क्षेत्र के महाटोला निवासी बैशो दास का 55 वर्षीय पुत्र डीलर सुनील कुमार दास के रूप में की गई है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 100 मीटर की दूरी पर की है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस होटल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः Munger Crime: मुखिया उपचुनाव प्रत्याशी को बदमाशों ने पिलाया जहर, मरने के लिए जंगल में छोड़ा

होटल मैनेजर से पूछताछःघटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पुलिस ने होटल मैनेजर से पूछताछ करने के बाद आगे की जांच के लिए होटल के कमरे को सील कर दिया है. मृतक डीलर सुनील कुमार बीते 10 दिन पहले ही अपने घर से निकला था. 26 मई की शाम उसने फोन पर अपने परिजनों से बातचीत की थी. सुनील बीते 31 मई को कोतवाली थाना क्षेत्र के शीतला स्थान के समीप संजय रेस्ट हाउस होटल में कमरा लेकर रह रहा था. इस होटल के रजिस्टर में कर्मियों के द्वारा उसकी एंट्री 31 मई की सुबह 9 बजे कमरा नंबर 9 में की थी.

कमरा अंदर से बंद थाः होटल कर्मियों ने बताया कि बीते 1 जून की सुबह लगभग 9 बजे नाश्ता करने के लिए सुनील होटल से नीचे उतरा था. नाश्ता करने के बाद वापस अपने कमरे में आराम करने के लिए चला गया. रात 9 बजे होटल के एक स्टाफ ने जब होटल के कमरे में ठहरे सुनील से पैसे मांगने के लिए गया तो देखा कि अंदर से दरवाजा लॉक है. स्टाफ ने कई बार कमरे की घंटी बजाई. जब सुनील ने दरवाजा नहीं खोला तो होटल कर्मी बिना पैसे लिए ही वापस नीचे उतर गया. इसके बाद आज शुक्रवार की सुबह 10 बजे जब होटल स्टाफ पैसे मांगने के लिए दोबारा सुनील के कमरे के पास गया तो आवाज देने के बाद भी सुनील ने दरवाजा नहीं खोला. स्टाफ ने इस बात की जानकारी मैनेजर को दी.

दरवाजा तोड़कर निकाला शवः जानकारी मिलते ही पुलिस होटल पहुंचकर कर्मी के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. पुलिस ने देखा कि सुनील बेड पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने होटल के रजिस्टर पर अंकित पते पर फोन के माध्यम से परिजनों को घटना की जानकारी दी. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक सुनील कुमार का ससुराल मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीताकुंड रामदिरी गांव में है. इस गांव में अर्जुन दास की बेटी से सुनील की शादी हुई थी. जिस कारण उसका मुंगेर आना जाना लगा रहता था. लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि जब वह मुंगेर आता था तो अपने ससुराल नहीं जाकर होटल में ही क्यों ठहरता था.

अवैध संबंध की चर्चाः इस संबंध में मृतक सुनील के ससुराल वालों ने दबी जुबान से बताया कि सुनील अपने पत्नी के अलावा एक अन्य महिला के संपर्क में रहता था. वह महिला भी मुंगेर की रहने वाली है. मृतक के भाई अनिल कुमार दास ने बताया कि वह हमेशा घर से बाहर ही रहता था. अब किस कारण से घर से बाहर रहता था यह परिजनों को मालूम नहीं है.

"पुलिस की मौजूदगी में शव को होटल के कमरे से बाहर निकाला गया है. प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत हृदयाघात से हुई है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-धीरेंद्र पांडे, थानाध्यक्ष, कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details