मुंगेर:बबुआ घाट के किनारे दो दिनों से दो बड़े मृत जानवर की लाश पड़े रहने से श्रद्धालु परेशान है. गंगा घाट के किनारे 2 बड़े जानवर की लाश कहीं से बहती हुई आ गई है. दोनों लाशें पूरी तरह सड़ी हुई है. उस से बदबू निकल रही है. बदबू से लोगों की स्नान की बात तो छोड़िए, वहां खड़े होना भी मुश्किल हो गया है.
मुंगेरः गंगा घाट पर दो दिनों पड़ा है दो जानवर का शव, सुध लेने वाला कोई नहीं
बबुआ घाट के किनारे दो दिनों से दो बड़े मृत जानवर की लाश पड़ा है. जिससे गंगा घाट पर स्नान करने आ रहे लोगों को परेशानी हो रही है. बदबू की वजह से लोग दूसरे घाट का रुख कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन पूरे मामले में बेसुध बना हुआ है.
श्रद्धालु मजबूरी में जा रहे दूसरे घाट
गंगा स्नान करने आए नया गांव के बंटी कुमार, सोनू कुमार, गौतम कुमार और प्रमिला देवी ने बताया कि वे लोग प्रतिदिन गंगा स्नान को आते हैं. बबुआ घाट पर दो जानवर मृत अवस्था में पड़े हैं. जिससे बहुत बदबू आ रही है. लिहाजा स्नान के लिए दूसरे घाट का रुख करना पड़ा.
बेसुध है प्रशासन
स्थानीय दिलीप कुमार ने कहा कि जिले में नमामि गंगे परियोजना चल रही हैं. इसके अलावा प्रतिदिन नगर निगम के कर्मचारी सफाई करने आते हैं. इतना बड़ा जानवर तीन-चार दिन से पड़ा हुआ है. अब तो इस से बदबू भी आने लगी है. फिर भी ना तो नगर निगम के कर्मचारी और ना ही किसी अन्य ने इसकी सुध ली.