बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 दिन से लापता ई-रिक्शा चालक का दो टुकड़ों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

मुंगेर के ऋषि कुंड की पहाड़ी से एक 17 वर्षीय युवक की क्षत-विक्षत लाश बरामद (Mutilated dead body of youth found in Munger) किया है. लाश दो टुकड़ों में सिर और धड़ अलग-अलग था. लाश इस कदर सड़ चुकी थी कि उसकी पहचान परिजनों ने उसके पहनावे से की. शामपुर पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 11:07 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर में शामपुर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्यटक स्थल ऋषि कुंड से पुलिस ने (Dead body found from tourist spot Rishi Kund) शव बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान भागलपुर जिले के साहिबगंज मोहल्ले के रमन कुमार पिता बबलू यादव के रूप में की गई है. लाश की पहचान के लिए ऋषि कुंड पहुंचे मृतक के भाई अमन कुमार ने बताया कि रमन बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुमारपुर स्थित ननिहाल में रहकर ई-रिक्शा को घोरघट से बरियारपुर चलाता था. वह 11 दिसंबर स लापता था.

ये भी पढ़ें :मुंगेर में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 3 बाइक के साथ एक गिरफ्तार

कुंड सरोवर के 100 फीट ऊपर पहाड़ी पर मिला शव: भाई अमन कुमार ने बताया कि रमन कुमार बीते 11 दिसंबर से ही लापता था. जिसकी खोजबीन की जा रही थी. मृतक के भाई ने बताया कि बरियारपुर पुलिस से भी रमन कुमार की बरामदगी की गुहार लगाई थी. मंगलवार को हवेली खड़गपुर इंस्पेक्टर रामानुज सिंह के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के साथ शामपुर सहायक थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऋषि कुंड सरोवर के 100 फीट ऊपर पहाड़ी पर दुर्गंध दे रही लाश को अपने कब्जे में ले लिया. लाश दो टुकड़ों में सिर और धड़ अलग-अलग था.लाश इस कदर सड़ चुका था कि उसकी पहचान परिजनों ने उसके पहनावे से की

"पुलिस ने इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. युवक 11 दिसंबर से ही गायब था. वह ई रिक्शा लेकर बरियारपुर से गायब था."-ओम प्रकाश दुबे, ओपी प्रभारी

24 दिसंबर को शव मिलने की जानकारी दी थी पुलिस को :इधर लाश के दुर्गंध देने के बाद 24 दिसंबर को लकड़हारे के माध्यम से यह खबर फैली कि ऋषि कुंड की पहाड़ी पर एक सिर कटा लाश पड़ा हुआ है. बरियारपुर के लोगों तक जब यह खबर पहुंची तो उन लोगों ने इसकी सूचना बरियारपुर पुलिस को दी, लेकिन उसके टालमटोल के कारण 3 दिन और विलंब हो गया. बहरहाल शामपुर पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले गई. ग्रामीणों द्वारा अंदेशा जताया जा रहा है कि शायद हत्यारों ने बैटरी चालित ई-रिक्शा की छिनतई के क्रम में रमन कुमार की हत्या कर पहाड़ी पर लाश छिपाने का प्रयास किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details