मुंगेर: बिहार में पंतायत चुनाव (Bihar Panchayat Election)के दौरान कई अजब-अजब घटनाएं सामने आ रही हैं. मुंगेर (Munger) जिले के धरहरा प्रखंड के 13 पंचायत के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8:00 बजे से पूरब सराय स्थित डायट सेंटर में हो रही है. इस दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. दरअसल, बाहा चौकी पंचायत के 4 नंबर वार्ड सदस्य पद के लिए सास-बहू में लड़ाई थी. सास-बहू ने अपने-अपने पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया.
ये भी पढ़ें: जमालपुर निवासी रामजी सिंह को राष्ट्रपति ने पद्मश्री से किया सम्मानित, मुंगेर जिले में खुशी की लहर
शनिवार को मतगणना के दौरान सास-बहू डटी हुई थीं. जब परिणाम घोषित हुआ तो सभी चौंक गये. दोनों को 144-144 मत मिले थे. सास-बहू को एक समान वोट मिलने से मामला फिर अटक गया. अधिकारियों ने इसका फैसला लॉटरी से करने का निर्णय लिया. निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि दोनों को बराबर मत मिलने के कारण लॉटरी के माध्यम से जीत हार का फैसला हुआ. दो सफेद कागज पर दोनों का नाम लिखकर खाली डब्बे में पर्ची डाला गया. जब पर्ची निकला तो बहू सुनीता देवी विजयी घोषित की गयी. सास तारा देवी हार गयी.