मुंगेर:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने तारापुर (Tarapur By Election) में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव के मंच पर पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई. मंच के सामने सुरक्षित क्षेत्र तक लोग पहुंच गए और बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए लालू के पास पहुंचने की कोशिश करने लगे. समर्थक उत्साहित होकर लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इस कारण थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Tarapur Rally: तेजस्वी ने उखाड़ दिया, मैं विसर्जन करने आया हूं- लालू यादव
वहीं साउंड सिस्टम भी उसी समय दगा दे गया. लालू की बहुत ही कम आवाज लोगों तक पहुंच रही थी. पूरी कोशिश की गई लेकिन ध्वनि विस्तारक यंत्र से आवाज नहीं बढ़ा. लोग लालू को सुनने के लिए मंच तक पहुंचने लगे. लालू यादव के मंच पर चढ़ते ही समर्थक उत्साहित होकर नारेबाजी करने लगे.
यह भी पढ़ें- लालू को सुनने उमड़ा लोगों का हुजूम, बोले- बहुत दिन बाद आज 'साहब' को देखेंगे
लालू यादव ने मंच पर चढ़ते ही हाथ दिखाकर समर्थकों का अभिवादन किया. मंच पर विराजमान होते ही समर्थक चारों ओर से लालू यादव का नारा लगाने लगे. मंच से सबसे पहले तेजस्वी यादव ने भाषण दिया, उसके बाद लालू यादव ने अपनी बात रखी. दोनों के संबोधन में जिंदाबाद के नारे लगते रहे. लग रहा था समर्थक नेता को सुनने नहीं नेता को देखने आए थे. सभी लोग इतने उत्साहित थे कि पूरे भाषण के दौरान भी वह लोग जिंदाबाद के ही नारे लगा रहे थे. जनता के उत्साह और पक्ष में लगे नारेबाजी के बीच लालू यादव ने अपना संबोधन पूरा किया.