बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में युवक की गोली मारकर हत्या, भाई ने 2 लड़कों पर लगाया आरोप

नये साल का जश्न (New Year Celebration in Munger) के ही दिन मुंगेर में गोली मारकर युवक की हत्या कर, अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है. मृतक के भाई ने बगल के ही गांव के युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गोली मारकर युवक की हत्या
गोली मारकर युवक की हत्या

By

Published : Jan 1, 2022, 10:53 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर में नए (Crime in Munger) साल में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर (Criminals Shot Killed Youth in Munger) दी. मृतक 21 वर्षीय युवक अभिनव कुमार की 2 नम्बर गुमटी के पास गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक के भाई ने पड़ोस के ही 2 युवकों पर हत्या का आरोप लगया है.

ये भी पढ़ें-बिहार के 34 जिलों में फैला कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 749

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघर के रहने वाले किसान सुनील कुमार सिंह के 21 वर्षीय पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो नंबर गुमटी स्थित उपेंद्र वर्मा कॉलेज के पास गांव के बगल के ही दो से अधिक युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह आरोप मृतक के भाई अभिषेक कुमार ने लगाया है.

'शाम 7:00 बजे के करीब हमारा भाई दो नंबर गुमटी के पास गया था. वहीं, गांव के बगल के ही तीन-चार युवक से उनके साथ किसी बात को लेकर तू-तू मैं हुई और उन लोगों ने मेरे भाई को गोली मार दी. हम लोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और अपने भाई को उठाकर सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर अजित कुमार सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.'- अभिषेक, मृतक का भाई

सदर अस्पताल इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर तैनात डॉ अमित कुमार ने बताया कि युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी. परिजन यहां लाए तो देखने से पता चला कि उसकी मौत पहले ही हो चुकी है. पोस्टमार्टम के बाद विशेष जानकारी मिल पाएगी.

'मृतक को बाएं सीने में गोली मारी गई है तथा कनपटी के सटाकर कान के नीचे एक गोली मारी गई है. दो गोली के निशान मौजूद हैं.'- डॉ अमित कुमार, सदर अस्पताल

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ नन्द जी प्रसाद पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक 21 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत की बात सामने आई है. घटना के पीछे के कारणों का पता किया जा रहा है. सदर अस्पताल में घटना की सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार, पूरब सराय ओपी प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी भी पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-CM से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल को नववर्ष और जन्मदिन की दी बधाई

ये भी पढ़ें-बिहार में एक महीने में 1400 गुना बढ़े कोरोना के मामले, पटना में आज मिले 136 नए मरीज

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details