मुंगेर:बिहार के मुंगेर में नए (Crime in Munger) साल में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर (Criminals Shot Killed Youth in Munger) दी. मृतक 21 वर्षीय युवक अभिनव कुमार की 2 नम्बर गुमटी के पास गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक के भाई ने पड़ोस के ही 2 युवकों पर हत्या का आरोप लगया है.
ये भी पढ़ें-बिहार के 34 जिलों में फैला कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 749
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघर के रहने वाले किसान सुनील कुमार सिंह के 21 वर्षीय पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो नंबर गुमटी स्थित उपेंद्र वर्मा कॉलेज के पास गांव के बगल के ही दो से अधिक युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह आरोप मृतक के भाई अभिषेक कुमार ने लगाया है.
'शाम 7:00 बजे के करीब हमारा भाई दो नंबर गुमटी के पास गया था. वहीं, गांव के बगल के ही तीन-चार युवक से उनके साथ किसी बात को लेकर तू-तू मैं हुई और उन लोगों ने मेरे भाई को गोली मार दी. हम लोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और अपने भाई को उठाकर सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर अजित कुमार सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.'- अभिषेक, मृतक का भाई
सदर अस्पताल इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर तैनात डॉ अमित कुमार ने बताया कि युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी. परिजन यहां लाए तो देखने से पता चला कि उसकी मौत पहले ही हो चुकी है. पोस्टमार्टम के बाद विशेष जानकारी मिल पाएगी.
'मृतक को बाएं सीने में गोली मारी गई है तथा कनपटी के सटाकर कान के नीचे एक गोली मारी गई है. दो गोली के निशान मौजूद हैं.'- डॉ अमित कुमार, सदर अस्पताल