बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े लूट, 3 अपराधी गिरफ्तार - दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लूट

मासूमगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन 2 अपराधी अभी भी फरार चल रहे हैं.

बैंक से लूट
बैंक से लूट

By

Published : Mar 10, 2021, 6:39 AM IST

मुंगेर: असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में पांच हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना का अंजाम दिया है. नकाबपोश पांच अपराधियों ने 5 लाख 53 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से लूट की 4 लाख 36 हजार भी बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में 2.5 करोड़ बुजुर्ग, यही रफ्तार रही तो वैक्सीनेशन में लग जाएंगे सालों

बैंक में लूट
बता दें कि लोगों के भीड़ के बीच बैंक में घुसे अपराधियों ने बैंक के शाखा प्रबंधक अमृतांशु कुमार सहित अन्य बैंक कर्मियों से लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. शातिर अपराधियों ने बैंक कर्मियों और बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों को बंद कर दिया था. साथ ही लूटेरों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया.

पुलिस के गिरफ्त में अपराधी.

अपराधियों का किया पीछा
अपराधियों के माध्यम से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार होते ही बैंक कर्मियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर का आवाज सुनकर बैंक के बाहर मौजूद लोगों ने सुना और घटना की सूचना स्थानीय असरगंज थाना को दी. सूचना मिलते ही असरगंज थाना की अवर निरीक्षक स्वयं प्रभा और सहायक अवर निरीक्षक अविनाश चौधरी ने पुलिस जवानों के साथ अपराधियों का पीछा किया.

लूट की घटना के बाद मचा हड़कंप.

ये भी पढ़ें:शराबबंदी को सत्तापक्ष ने बताया सफल, विपक्ष ने उठाया सवाल

कई राउंड फायरिंग
बदमाशों के भागने के दौरान सजुआ ममई ग्रामीण पथ समीप एक अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया. वहीं दो अन्य अपराधी बाइक छोड़कर बहियार में पंसाय गांव की ओर फरार हो गए. पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे दो अपराधियों में से एक को भुताही पोखर पनसांय गांव समीप गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे अपराधी को मिर्जापुर बैहियार के समीप खदेड़ कर पकड़ लिया. भागने के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग भी की. पुलिस की गिरफ्त में आये सभी अपराधियों के पास से दो बाइक सहित देसी कट्टा और लूटे गए रुपये में से 4.36 लाख रुपये जब्त किए गए हैं.

पकड़ा गया अपराधी.

घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी और एसपी
घटना की सूचना मिलते ही मुंगेर के डीआईजी और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित कई पुलिस पदाधिकारी असरगंज थाना पहुंचे.

बैंक लूट की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ की जा रही है. साथ ही घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है.-पंकज कुमार,पुलिस पदाधिकारी

अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस
लूट की घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. मुंगेर निवासी छोटू कुमार, सूरज कुमार और तीसरा भागलपुर निवासी अनविक राज के रूप में की गई है. वहीं अन्य दो की भी पहचान के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details