बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में पड़ोसी ने युवक को मारी गोली, काफी दिनों से चल रहा था विवाद - मुंगेर में युवक को मारी गोली

Young Man Shot In Munger: मुंगेर में एक पड़ोसी ने अपने दूसरे पड़ोसी युवक को गोली मार दी. घटना तब हुई, जब युवक अपने घर के बाहर आग ताप रहा था. घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

मुंगेर में पड़ोसी ने युवक को मारी गोली
मुंगेर में पड़ोसी ने युवक को मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2024, 9:34 AM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में आपसी विवाद में हुई मारपीट के बाद एक पड़ोसी ने अपने पड़ेसी युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पेट में लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की है.

युवक को पड़ोसी ने मारी गोलीःबताया जाता है कि शंकरपुर गांव निवासी भूषण यादव के 28 वर्षीय पुत्र अमन कुमार यादव को पड़ोस के ही छोटू उर्फ छोटन ने गोली मार दी. घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में परिजनों से पूछताछ की.

दोनों में पहले भी हुई थी मारपीटःजानकारी के अनुसार घायल युवक अमन मजदूरी का काम करता है. बीते 1 जनवरी को छोटू उर्फ छोटन ने शराब के नशे में अमन के घर के सामने फायरिंग की थी. इसके बाद अमन और छोटू के बीच लगातार झगड़ा और मारपीट हो रहा था, अक्सर मारपीट की सूचना पर मुफसिल थाना पुलिस दोनों को पकड़ कर थाना ले आई थी और बॉन्ड भरवा कर दोनों को छोड़ दिया गया था, ताकि आगे ऐसी घटना नहीं हो.

घर के बाहर आग सेक रहा था युवकः वहीं गुरुवार की देर रात अमन जब अपने घर के बाहर आग सेक रहा था, तभी छोटू उर्फ छोटन अपने कुछ साथियों के साथ वहा पहुंचा और अमन को गोली मारकर फरार हो गया. मामले को लेकर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले कि पहचान की जा चुकी है, इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

"परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- राजेश कुमार, सदर डीएसपी

कई दिनों से हो रहा था दोनों में झगड़ाःइधर घायल युवक अमन के बड़े पापा शिव शंकर यादव ने बताया कि अमन और छोटू के बीच कई दिनों से झगड़ा हो रहा था. मामले में दोनों को पुलिस ले गई थी, जिसे पुलिस ने बुधवार की सुबह छोड़ दिया गया था. गुरुवार की देर रात अमन अपने घर के पास आग सेक रहा था, तभी छोटू अपने कुछ लोगों के साथ आया और पीछे से गोली मारकर फरार हो गया.

"2 साल पहले अमन के भाई को भी इन लोगों ने गायब कर दिया था, जिसका आज तक कोई पता नहीं चल सका है. इन्हीं सब बातों को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इसी बीच कल छोटू ने अमन को घर के पास आकर गोली मार दी"-शिव शंकर यादव, घायल के परिजन

ये भी पढ़ेंःमुंगेर में बच्चों के विवाद में जमकर फायरिंग, 4 घायल.. भारी संख्या में पुलिस तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details