मुंगेर: बिहार के मुंगेर में आपसी विवाद में हुई मारपीट के बाद एक पड़ोसी ने अपने पड़ेसी युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पेट में लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की है.
युवक को पड़ोसी ने मारी गोलीःबताया जाता है कि शंकरपुर गांव निवासी भूषण यादव के 28 वर्षीय पुत्र अमन कुमार यादव को पड़ोस के ही छोटू उर्फ छोटन ने गोली मार दी. घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में परिजनों से पूछताछ की.
दोनों में पहले भी हुई थी मारपीटःजानकारी के अनुसार घायल युवक अमन मजदूरी का काम करता है. बीते 1 जनवरी को छोटू उर्फ छोटन ने शराब के नशे में अमन के घर के सामने फायरिंग की थी. इसके बाद अमन और छोटू के बीच लगातार झगड़ा और मारपीट हो रहा था, अक्सर मारपीट की सूचना पर मुफसिल थाना पुलिस दोनों को पकड़ कर थाना ले आई थी और बॉन्ड भरवा कर दोनों को छोड़ दिया गया था, ताकि आगे ऐसी घटना नहीं हो.
घर के बाहर आग सेक रहा था युवकः वहीं गुरुवार की देर रात अमन जब अपने घर के बाहर आग सेक रहा था, तभी छोटू उर्फ छोटन अपने कुछ साथियों के साथ वहा पहुंचा और अमन को गोली मारकर फरार हो गया. मामले को लेकर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले कि पहचान की जा चुकी है, इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.