मुंगेर में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल मुंगेर: बिहार के मुंगेर में हर्ष फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सरकार के दिशा निर्देश एवं जिला पुलिस प्रशासन के तमाम बंदिशों के बावजूद भी जिले में हर्ष फायरिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला में मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र का है. जहां दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों ने पिस्टल से हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे युवा के द्वारा हर्ष फायरिंग पर खुशियां मनाकर केक खाते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में हर्ष फायरिंग: उपमुखिया पति ने निकाली राइफल.. की फायरिंग, अब ढूंढ रही पुलिस
मुंगेर में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल: बर्थडे पार्टी का वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों की शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने 9 के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. पूछताछ के लिए पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वायरल वीडियो मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुजफरगंज का है.
"बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है.वीडियो में फायरिंग कर रहे नौ युवक की शिनाख्त की गई है. पुलिस ने नामजद केस दर्ज कर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है."-कृति कमल, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष, हवेली खड़गपुर
पुलिस कर रही छापेमारी:वायरल वीडियो को देखते ही मुंगेर एसपी ने जांच के निर्देश दिये. हवेली खड़गपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में फायरिंग कर रहे युवकों की पहचान कर ली है. पुलिस ने अपने बयान पर नामजद केस दर्ज करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल को बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.