मुंगेर: बिहार के मुंगेर में एक व्यक्ति का शव मिलाहै. शव पोखर के किनारे झाड़ी में पड़ा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को छिपाने की नीयत से झाड़ी में फेंक दिया गया था. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. शव के शरीर पर कई चोट के निशाना मिले हैं. मामला तारापुर थाना क्षेत्र का है.
झाड़ी में पड़ी थी लाश : मिली जानकारी के अनुसार तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगुरु मुहल्ले में कल्पना सिनेमा के बगल में निजी पोखर के चबूतरा पर औंधे मुंह पलटी हुई एक लाश मिली है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. फिलहाल शव को चबूतरे पर उगे झाड़ी से निकाला गया है. उसकी पहचान नहीं हुई है.