बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger Crime: अवैध लॉटरी से जुड़े धंधेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 गिरफ्तार - Munger news

मुंगेर पुलिस ने अवैध लॉटरी टिकट बिक्री मामले में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर डिजिटल माध्यम से लॉटरी की बिक्री करने के आरोप में इन्हें पकड़ा गया है.

involved in illegal lotteries in Munger
involved in illegal lotteries in Munger

By

Published : Jul 6, 2023, 7:37 PM IST

मुंगेर: जिले में प्रतिबंधित लॉटरी के टिकट के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कृति कमल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस को पता चला की कुछ लोग लॉटरी की खरीज बिक्री का काम कर रहे हैं, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई.

पढ़ें- वैशाली में अवैध विदेशी शराब के दो धंधेबाज दोषी करार, अगली तारीख को होगी सजा पर सुनवाई

"गांधी पुल निवासी सुनील कुमार साह और पश्चिम अजीमगंज निवासी अजीत कुमार खास बाजार प्राचीन कालीन मंदिर के समीप लॉटरी की खरीद बिक्री कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में छापेमारी कर मामले में गांधी पुल निवासी सुनील कुमार साह और पश्चिमी अजीमगंज निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया."- कृति कमल, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष

डिजिटल माध्यम से लॉटरी की बिक्री: उन्होंने बताया कि लॉटरी कारोबारियों ने अवैध लॉटरी बेचने का तरीका बदल दिया है. डिजिटल माध्यम से लॉटरी की बिक्री की जा रही है. लगातार अवैध लॉटरी की बिक्री की सूचना मिल रही थी. पिछले कई दिनों से पुलिस को अवैध लॉटरी धंधेबाज की तलाश थी.

कुल 6 लोगों पर मामला दर्ज: मामले में 3 लोगों पर नामजद एवं 3 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं गिरफ्तार धंधेबाज के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और लॉटरी से संबंधित डायरी को बरामद किया है. इस अभियान में एसआई रामप्रवेश भारती,प्रशिक्षु एसआई प्रीति कुमारी सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details