मुंगेर:बिहार के मुंगेरमें अपराधियों ने SBI की एटीएम मशीन काटकर उसमें रखे करीब 30 लाख रुपये भाग गये. ताजा मामला मुंगेर जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र के नौआगढ़ी स्थित एसबीआई एटीएम का है. जहां गुरुवार की रात लगभग 2 बजे अज्ञात पेशेवर एटीएम चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काट दिया और अंदर रखे 30 लाख रुपये को लेकर लेकर भाग गये. ये सारा वाक्या एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन 2.0: रेलवे जवान और ऑफिसरों को भी लगाया गया सुरक्षा में, बैंक और एटीएम की करेंगे मॉनिटरिंग
गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा:घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दो नकाबपोश शातिर अपराधी ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. दोनों पेशेवर चोर की तरह हाथों में दस्ताना, चेहरे पर मास्क, आंखों में चश्मा और टोपी पहने हुए थे. चोर एटीएम के अंदर घुसते ही सीसीटीवी कैमरे के स्क्रीन पर पैंट स्प्रे कर दिया. एटीएम के अंदर किसी भी घटना को सीसीटीवी में नहीं देखा जा सका. उसके बाद पेशेवर गिरोह के अपराधियों के द्वारा बड़े आराम से गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर कैश बॉक्स को तोड़कर उसके अंदर रखे 30 लाख रुपये ले भाग गये.
पुलिस कर रही जांच: घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की संघनता से जांच की. पुलिस जांच करते हुए सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचानने में जुट गई है. बताते चले की एक माह पहले भी संदलपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटने का असफल प्रयास किया गया था. जिसमें पुलिस ने दो अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था.
"रात करीब 2:49 बजे में फोन आया कि एटीएम को काटा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस 3 मिनट के अंदर वहां पहुंच गये, पर तब तक चोरों ने ATM काटकर सारा रुपये लेकर फरार हो गए थे. अब पुलिस बैंक के द्वारा मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है."-परिचय कुमार, एएसपी, मुंगेर