मुंगेर:बिहार के मुंगेर में बेटे ने पिता की हत्या (Murder In Munger ) कर दी. घटना जिले के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव ठाकुरबाड़ी रोड की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी बेटे और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बेटे ने हैरान करने वाली बात बताई है. इसके बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःChapra News: मसरख में युवक की हत्या, बीती रात मोहर्रम के जुलूस में जाने के बाद से था लापता
मुंगेर में चाकू गोदकर हत्याः मृतक की पहचान नयागांव ठाकुरबाड़ी रोड निवासी अनिल कुमार मंडल (58) के रूप में हुई है, जो रेलवे में काम करता था. अपनी पत्नी और पुत्र के साथ रेलवे कॉलोनी में रहता था. शुक्रवार की रात करीब 1 से 2 बजे के बीच अचानाक घर से आवाज आने लगी. आवाज सुनकर मृतक का बड़ा भाई सुनील मंडल पहुंचा तो देखा अनिल मंडल खून से लथपथ पड़ा था. उसका पुत्र अर्णव मेहता (24) चाकू से वार कर रहा था.
आरोपी बेटा गिरफ्तारः सुनील मंडल ने अर्णव को धक्के देकर अलग किया और अनिल मंडल को आनन-फानन में अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया, जिसे थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.
शराब का आदी था मृतकः पूछताछ में आरोपी बेटा अर्णव कुमार ने बताया कि उसके पिता बराबर शराब पीकर उसकी मां के साथ मारपीट करता था. शुक्रवार की रात भी उसके पिता शराब के नशे में मां के साथ मारपीट कर रहा था. वह बीच बचाव करने गया तो उल्टे पिता उसपर ही हमला कर दिए. उसने अपनी बचाव में पास रखे चाकू उठाकर पिता पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है.
"भाई और उसकी पत्नी में हमेशा विवाद हो रहा था. शुक्रवार की रात भी विवाद हो रहा था. हल्ला होने पर जब पहुंचे तो देखा अनिल खून से लथपथ पड़ा था. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले गया, लेकिन उसकी मौत हो गई."- सुनील कुमार मंडल, मृतक का भाई
15 बार चाकू से वार किया गयाःरेलकर्मी अनिल मंडल के गर्दन और कनपटी के पास करीब 15 बार चाकू से वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुनील कुमार मंडल ने बताया कि मृतक रेलकर्मी और उसकी पत्नी रीता देवी के बीच हमेशा विवाद होते रहता था. बीती रात भी विवाद हो रहा था. शायद इसी विवाद के कारण इस तरह की घटना हुई हो.
"पति-पत्नी के बीच का विवाद का है. इस बीच में उसका इकलौता पुत्र पड़ गया और घटना को अंजाम दिया है. पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है. आरोपी पुत्र अर्णव कुमार और पत्नी रीता देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है."-विजय कुमार यादवेन्दु, थानाध्यक्ष, ईस्ट कॉलोनी