बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger Crime: मुंगेर में गोलीबारी से दहशत, जाप के जिलाध्यक्ष समेत पांच गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

मुंगेर में दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग की. इससे इलाके में भगदड़ मच गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाप पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार उर्फ पप्पी यादव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर में दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग
मुंगेर में दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग

By

Published : Jun 25, 2023, 9:37 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र स्थित छोटी संदलपुर में गोलीबारी की घटना हुई है. दहशत और वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गई है. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई. कासिम बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाप पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार उर्फ पप्पी यादव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया. आधा दर्जन लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. इस कांड में 11 नामजद एवं 7 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Firing In Munger: जमीन विवाद में भाई-बहन के बीच मारपीट, भांजे ने मामी को मारी गोली

15 से 20 समर्थकों ने की गोलीबारी:कासिम बाजार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि जाप पार्टी के अध्यक्ष पप्पू कुमार उर्फ पप्पी अपने 15-20 समर्थकों के साथ छोटी संदलपुर में गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर दहशत का माहौल उत्पन्न कर रहे हैं. इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गया है. वहीं सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों के साथ छोटी संदलपुर पहुंचे. जहां घटनास्थल पर मौजूद पांच व्यक्तियों को आग्नेयास्त्र व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.

11 नामजद के खिलाफ केस दर्ज:थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि इस कांड में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलख्खा निवासी रामविलास यादव के पुत्र सुधांशु कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र रितेश कुमार,सुबोध कुमार के पुत्र अंकित कुमार, प्रदीप कुमार के पुत्र प्रशांत कुमार, रामाशीष यादव के पुत्र पप्पू कुमार यादव उर्फ पप्पी को एक राइफल,1 देसी कट्टा,30 जिंदा कारतूस,4 मोबाइल,5 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

वर्चस्व दिखाने को लेकर गोलीबारी: उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के अभियुक्त पप्पू कुमार उर्फ पप्पी के मोटरसाइकिल की चाबी छोटी संदलपुर निवासी सत्यम कुमार के द्वारा निकाली गई थी. पप्पू कुमार उर्फ पप्पी के द्वारा अपना वर्चस्व दिखाने के लिए छोटी संदलपुर में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details