मुंगेरः बिहार के मुंगेर में लूट की घटना सामने आई है. मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बैखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सोने चांदी के दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को दिया अंजाम है. दुकान में ग्राहक बनकर आए दो लुटेरे जेवर दिखाने के बहाने हथियार के बल पर लूटकर आराम से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.
ग्रहाक बनकर घटना को दिया अंजामः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शादीपुर बड़ी देवी रोड स्थित राहुल ज्वेलर्स है. मंगलवार की शाम 3:30 बजे दो अपराधी ग्राहक बन कर दुकान में घुसे. सोने का जेवर खरीदने के बहाने सबसे पहले अपराधियों ने देखने के लिए गहना निकलवा लिया. इसके बाद अपराधियों के द्वारा सर्राफा कारोबारी राहुल पर हथियार तान दिया गया. धमकी देते हुए जेवर लेकर फरार हो गए.