मुंगेर: जिले के असरगंज थाना क्षेत्र में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार पति को पत्नी और चचेरे भाई के बीच अवैध संबंध होने का शक था. पत्नी दो बार घर से भाग चुकी थी. ऐसे में पति ने अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया.
पत्नी से अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई की हत्या: घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
दो बार भाग चुकी थी पत्नी: बताया जाता है कि चचेरे भाई का पत्नी के साथ अवैध संबंध था. पहले भी चचेरा भाई पत्नी को दो बार घर से भगा चुका था. इस बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा झंझट होता रहता था. दोनों चचेरे भाई पंजाब में मजदूरी का काम करते थे.
छठ के लिए दोनों चचेरे भाई आए थे मुंगेर: एक सप्ताह पहले छठ पूजा मनाने के लिए दोनों पंजाब से अपने गांव आए हुए थे. गांव में दोनों के बीच तू-तू मैं-मै शुरू हुई. गुरुवार को जब बाल कटाने चचेरा भाई जा रहा था तो पति पहले से घात लगाए बैठा था. शनि देव मंदिर के पास उसने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी.