बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger News: बर्थ डे पार्टी में हर्ष फायरिंग, सिर में गोली लगने से युवक की मौत - Etv Bharat Bihar

बिहार के मुंगेर में हर्ष फायरिंग में युवक की मौत हो गई. एक बर्थ डे पार्टी में फायरिंग की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तीन युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर में बर्थ डे पार्टी में फायरिंग
मुंगेर में बर्थ डे पार्टी में फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 4:13 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर में बर्थ डे पार्टी में फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक की मौत (Murder In Patna) हो गई. घटना जिले के आदर्श थाना के जमालपुर क्षेत्र के ईदगाह रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की है. जहां रविवार की रात 10ः30 एक बच्चे का बर्थ डे मनाया जा रहा था. इसी दौरान घटना घटी. मृतक की पहचान नक्कीनगर केशोपुर कोठियारा रोड निवासी राजू मंडल के 23 वर्षीय पुत्र विपुल मंडल के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ेंःBihar Crime: गांव की इकलौती मैट्रिक पास.. 3 दिन बाद गया के जंगल में मिली लाश

तीन युवक से हो रही पूछताछः विपुल मंडल के सिर में एक गोली लगने से मौत हुई है. सूचना मिलते ही जमालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है. मृतक के पिता राजू मंडल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसएचओ सर्वजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल विपुल को पहले अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

"घटना की सूचना मिली है. युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तीन युवक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."-सर्वजीत कुमार, एसएचओ, आदर्श थाना

प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र परिसर की घटनाः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र के मैदान में डीजे धून पर लोग रविवार की शाम छह बजे से ही झूम रहे थे. इसी बीच हवाई फायरिंग भी की जा रही थी, हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. मोहल्ले वासियों ने जब इसकी सूचना 112 डायल कर दी, तभी रात करीब 8.30 बजे पुलिस ने डीजे को बंद करवाया. हवाई फायरिंग को पटाखा छोड़ने की बात कही गयी थी.

इलाज के दौरान मौतः दूसरी तरफ पुलिस के वैरंग लौटते ही फिर से डीजे बजाना शुरू हो गया. घटना के समय तक बजता रहा. इसी बीच शराब के नशे में एक युवक ने विपुल को सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही युवक वहीं गिर गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वृद्ध किसान की पीट-पीटकर हत्याःदूसरी घटना जिले के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोषी बगीचा महरना की है, जहां खेत की रखवाली करने गए किसान की अपराधियों द्वारा ने हत्या कर दी. मृतक की पहचान घोषी बगीचा महरना गांव निवासी स्वर्गीय सौदागर तांती के 65 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र तांती के रूप में कई गई है. परिजनों ने बताया कि मृतक राजेंद्र तांती को पहले लाठी डंडे से पीटा गया फिर गले में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

नुकीले हथियार से वार कर हत्याः धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक राजेन्द्र तांती के शरीर पर नुकीले हथियार से कई वार किया गया है. जिस कारण उसकी मौत हो गईं. हत्यारों ने शव को भवानीपुर हरा नदी में फेंक दिया. हालांकि हत्या का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है. परिजन शरीर पर पड़े निशान देखकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

"भवानीपुर हरा नदी में शव मिला है. शरीर पर जख्म के निशान हैं, जिस कारण परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा."-रोहित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, धरहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details