बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger News: शराब के नशे में हंगामा करने वाले युवक को बाप-बेटी ने जमकर पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

मुंगेर में एक युवक शराब के नशे में हंगामा करने लगा. हंगामा करने के दौरान युवक फल की दुकान चलाने वाली लड़की और उसके पिता के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. युवक बाप-बेटी के साथ हाथापाई करने लगा. इतना देखते ही बाप-बेटी ने जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर में शराब के नशे में युवक की पीटाई
मुंगेर में शराब के नशे में युवक की पीटाई

By

Published : Jun 26, 2023, 10:37 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेरमें बाप-बेटी ने एक शराबी युवक को जमकर खबर ली. युवक शराब के नशे में युवती के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था. युवक नशे में करीब एक घंटे तक हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हालांकि, अभी युवक के खिलाफ किसी ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है. पुलिस केवल शराब पीने के आरोप में युवक को कोर्ट ले जा रही है. इस पूरे घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें:Munger News: पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम तो अकल आई ठिकाने, पति ने कान पकड़ कर कहा...'अब कभी नहीं'


शराब के नशे जमकर हंगामा:जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जमालपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक पर देर शाम सदर बाजार निवासी मोहम्मद गुलाब के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अल्बख्श ने शराब के नशे जमकर हंगामा किया. आरोपी युवक स्टेशन चौक पर अपना फल का दुकान लगाता है, जबकि उसके बगल में ही एक और दुकानदार फल की दुकान है. कभी-कभी बगल वाले फल दुकान पर परिवार के नहीं रहने पर दुकानदार की पुत्री फल दुकान संभालती हैं.

नशे में दुकानदार के साथ करने लगा हाथापाई:आज सोमवार को जब युवती के पिता और युवती अपने दुकान पर थे तभी शराब के नशे में धुत होकर आरोपी युवक लड़खड़ाते हुए युवती के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. जिसपर लड़की के पिता ने इसका विरोध किया तो नशे में धुत युवक आक्रोशित होकर युवती और उसके पिता के साथ हाथापाई करने लगा. वहीं मौके पर मौजूद लोगों सहित युवती के परिजनों ने शराबी युवक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची जमालपुर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच की. जिसमे युवक के शराब पीने की पुष्टि हुई.

"फोन पर सूचना मिली कि शराब के नशे में धुत एक युवक स्टेशन चौक पर उत्पात मचा रहा है. सूचना के आलोक में गस्ती दल भेजा गया. सदर बाजार निवासी मोहम्मद गुलाब के पुत्र मोहम्मद अल्बख्श को गिरफ्तार किया गया है. अभी तक मारपीट को लेकर किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया हैं. पुलिस युवक को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है."- सर्वजीत कुमार, थानाध्यक्ष, आदर्श थाना जमालपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details